भारत नगर निमरी कॉलोनी में मिली सर कटी लाश,4 हफ्ते से सड़ रही थी लाश
– अपराध संवाददाता
दिल्ली : आज सुबह थाना भरत नगर में को मोरी वाला बाग, टीचर्स पार्क के पास, निमरी कॉलोनी में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचने पर, लगभग 40 वर्ष की आयु के एक अज्ञात पुरुष का शव अत्यधिक सड़ी हुई स्थिति में पाया गया, जो 4 सप्ताह से अधिक पुराना होने की संभावना है। वहां नेवले और कुत्ते शरीर के सड़े-गले हिस्सों को फाड़ने की कोशिश कर रहे थे। सिर शरीर से अलग पड़ा हुआ था जो मुख्य रूप से शरीर के सड़ने के कारण प्रतीत होता है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। क्राइम टीम व एफएसएल टीम ने मौके का मुआयना किया है। 174 सीआरपीसी के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
previous post