पूर्व प्रत्याशी मो फुरकान आम आदमी पार्टी में शामिल,सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय में ली सदस्यता
टाइगर कमांड
इंद्रलोक : पूर्व प्रत्याशी मो फुरकान में अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। फुरकान ने सदर विधायक सोमदत्त के सामने उनके कार्यालय में आकर आप की सदस्यता ग्रहण की। और कहा कि वो आप के कार्यो से प्रभावित होकर इस पार्टी में आये है। और अब इसी पार्टी से जुड़कर क्षेत्रवासियों की सेवा करेगे।