अपराधदिल्ली

कारोबारी से रंगदारी मांगने और साज़िश रचने के आरोप में न्यूज़ 11 चैनल के मालिक अरूप चटर्जी गिरफ्तार, दिल्ली में भी है ऐसा रंगदार कथित पत्रकार

कारोबारी से रंगदारी मांगने और साज़िश रचने के आरोप में न्यूज़ 11 चैनल के मालिक अरूप चटर्जी गिरफ्तार, दिल्ली में भी है ऐसा रंगदार कथित पत्रकार
– शास्त्री नगर से चलता है गैंग,डीसीपी के व्हाट्सएप ग्रुप से लोगो को धमकाने का करता है काम, झूठी शिकायते करके करता है लोगो को परेशान
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली / धनबाद: धनबाद के कारोबारी से रंगदारी मांगने और साज़िश रचने के आरोप में न्यूज़ 11 चैनल के मालिक अरूप चटर्जी को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धनबाद पुलिस की विशेष टीम ने रांची स्थित चांदनी चौक के आवास में धावा बोलकर अरूप चटर्जी को धर दबोचा है।
आरोप है कि न्यूज़ 11 चैनल का धौंस दिखाकर अरूप धनबाद के व्यापारियों से लगातार रंगदारी के तौर पर पैसों की डिमांड कर रहा था।
बताया जाता है कि भयादोहन के इरादे से अरूप चटर्जी ने अपने चैनल का हवाला देते हुए धनबाद के कारोबारियों से मोटी रकम की मांग की थी। कारोबारी ने पूरे मामले की शिकायत धनबाद पुलिस से की थी। बताया जाता है कि एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में तेज तर्रार अफसरों की टीम गठित की गई। टीम ने रांची जाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
ऐसा ही एक रंगदार और ब्लैकमेल, गैंगबाज कथित पत्रकार दिल्ली के शास्त्री नगर वार्ड 79 में मौजूद है। जिसने इतना आतंक मचा रखा है। कि इसने बाकायदा रंगदारी का एक गैंग बना रखा है। इसके हौसले इतने है कि इसने विधायक से लेकर निगम पार्षद, व्यापारियों से लेकर गरीब रेहड़ी पटरी वाले सभी को परेशान किया हुआ है। जिसने बाकायदा मेट्रो पर अपने एक अंगूठा छाप,अंडवाले चिकिन मटन रोल वाले को प्रमुख संवाददाता बनाकर mcd की रोड पर कब्जा करा रखा था। जिससे यहाँ 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती थी। लेकिन एक निर्भीक,राष्ट्रवादी अखबार के द्वारा पर्दाफाश करने पर इस अवैध दुकान को mcd ने बंद करा दिया है। लेकिन अभी भी इसके संगरक्षण में कई अवैध कार्य चल रहे है। सूत्रों ने बताया है कि इसके साथ कई और लोग भी मिले हुए है। जिनके जरिये ये झूठी शिकायत करवाकर लोगो को डरता है। लेकिन अब इसकी पोल खुल चुकी है। और वो लोग भी लपेटे में आ गए है जो इसके नापाक ब्लैकमेलिंग के कामो में इसका साथ दे रहे थे। जिसमें थाना, mcd के भी कुछ लोगों की भी मिलीभगत है।

Related posts

शास्त्री नगर भाजपा युवा मोर्चा कोरोना काल में कर रहा दिन रात कार्य : मनीष शर्मा

Tiger Command

संभल से दिल्ली आकर चोरी किया ट्रक, गैंग में तीन गिरफ्तार

Tiger Command

फर्जी अपटूडेट और प्रमुख समाजसेवी के चेले पर एफआईआर भी दर्ज,107/50 का कलन्दरा भी दर्ज और अवैध अतिक्रमण भी साफ,जेल बोनस में

Tiger Command

Leave a Comment