दिव्य काशी भव्य काशी को लेकर भाजपा ने किया शास्त्री नगर में कार्यक्रम
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली के अलग-अलग 295 स्थानों पर आज ‘दिव्य काशी भव्य काशी’ के तहत काशी विश्वनाथ मंदिर का पुर्ननिर्माण कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण किया गया। अलग-अलग स्थानों पर हुए लाइव प्रसारण को देखने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों सहित दिल्ली के साधू-संत, समाज के प्रबुद्धजन समाज सेवा, अन्य गणमान्य और बड़ी संख्या में इन मंदिरों में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश भाजपा द्वारा इसकी तैयारी की जा रही थी जिसमें दिल्ली के मंदिरों को साफ-सफाई से लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था। इसी को लेकर आज भाजपा ने शास्त्री नगर में यह कार्यक्रम किया जिसमें भाजपाइयों ने जहाँ टी वी पर यह लाइव कर्यक्रम देखा तो साथ ही शिव मंदिर में पूजा करके इसकी सार्थकता रखी गयी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा की प्रदेश मंत्री नीलम धीमान, जिला चांदनी चौक महामंत्री हरिकिशन गुप्ता मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।