अलीगढ़वातावरण

अलीगढ़ को ब्रज टूरिज्म सर्किट से जोड़ने की मांग

अलीगढ़ को ब्रज टूरिज्म सर्किट से जोड़ने की मांग
*ब्रज टूरिज्म सर्किट में जोड़ा जाए अलीगढ़:पंकज धीरज*
*अलीगढ़ के ऐतिहासिक स्थलों पर बढेगा पर्यटन
* बढेगा रोजगार व सरकार का राजस्व
– रूपकिशोर राजपूत
अलीगढ़। मथुरा-वृंदावन जैसी धार्मिक नगरी को जोड़कर विकसित किये जा रहे ” ब्रज टूरिज़्म सर्किट ” में अलीगढ़ को भी जोड़ा जाये।उक्त मांग सरकार से करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता पंकज धीरज ने कहा है कि
इससे अलीगढ़ के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के दर्शनों का लाभ ब्रज क्षेत्र में घूमने आने बाले दर्शनार्थियों को मिलेगा, साथ ही क्षेत्रीय लोगों के रोजगार के साथ सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी,पर्यटन विकास होगा।
चुनावी वर्ष में उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2018 का उल्लेख करते हुए, पीएम मोदी की तीर्थ स्थलों के विकास से देश का गौरव बढ़ने की मंशा को सराहनीय बताते हुए पंकज धीरज ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को ब्रज टूरिज़्म सर्किट में अलीगढ़ को भी जोड़ देने की घोषणा कर देनी चाहिए। ये जनता व सरकार के लिए श्रेस्य्कर ही रहेगा।इस संबंध में एक ज्ञापन अलीगढ़ आ रहे डिप्टी सीएम को भी दिया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि अलीगढ़ में कई प्रमुख व ऐतिहासिक धार्मिक व पर्यटन स्थल हैं।

Related posts

कोरोना वैक्सीन को लेकर करणी सेना ने अखिलेश के बयान की निन्दा की

Tiger Command

अब यूपी के हर थाने में होगी महिला हेल्‍पडेस्‍क

Tiger Command

केंद्रीय पर्यटन मंत्री, जी0 किशन रेड्डी ने यूपी सरकार को सौंपी गई माँ अन्नपूर्णा की प्रतिमा

Tiger Command

Leave a Comment