दिल्ली

दिल्ली के 50 इलाक़ों में नही रहेगा पानी, जल बोर्ड ने दिया मोहल्लों का लिस्ट, शक्ति नगर,गुलाबी बाग़ भी शामिल

दिल्ली के 50 इलाक़ों में नही रहेगा पानी, जल बोर्ड ने दिया मोहल्लों का लिस्ट, शक्ति नगर,गुलाबी बाग़ भी शामिल
टाइगर कमांड
नई दिल्ली : दिल्ली में जल संकट फिर गहराने वाला है। कारण वही पुराना यमुना में अमोनिया की मात्रा।
यमुना नदी के पानी में अमोनिया का लेवल बढ़ जाने की वजह से राजधानी के कई इलाकों को जलापूर्ति से प्रभावित लिस्ट में डाला गया है और इसकी जानकारी जल बोर्ड ने दी है।
जल बोर्ड ने कहा है कि सोनिया विहार भागीरथी विहार वजीराबाद चंद्रावल और ओखला में लगे हुए संयंत्र पर जल शोधन का कार्य प्रभावित रहेगा. इसके फलस्वरूप पूर्वी दिल्ली उत्तर पूर्वी दिल्ली दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के इलाके में जलापूर्ति की समस्या बनी रहेगी।
जिसमे मध्य दिल्ली के शक्ति नगर और गुलाबी बाग़ भी शामिल है।

Related posts

डीसीपी के व्हाट्सएप ग्रुप में शिकायत करने वाला कथित पत्रकार खुद कर चुका है लोगो को जान से मारने की कोशिस

Tiger Command

बल्लीमारान और सदर बाजार के लोग आसानी से पार कर सकेंगे रेलवे यार्ड,बनेगा फुट-ओवर-ब्रिज

Tiger Command

MCD चुनावों की सीट रोटेशन को लेकर नेताओं की सांस अटकी,27 जनवरी से 30 जनवरी तक आएगी लिस्ट

Tiger Command

Leave a Comment