अपराधदिल्ली

कथित फर्जी प्रमुख समाजसेवी पर शास्त्री नगर की निगम पार्षद मानहानि का मुकदमा कायम करने की तैयारी में

कथित फर्जी प्रमुख समाजसेवी पर शास्त्री नगर की निगम पार्षद मानहानि का मुकदमा कायम करने की तैयारी में

शास्त्री नगर में इन दिनों दो तीन लोगों का एक गैंग सक्रिय है। यह गैंग एक फर्जी ब्लैकमेलर पत्रकार के द्वारा विधायक, निगम पार्षद और शहर के कई जाने-माने लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक समाचार प्रकाशित करके उनको ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है। इस गैंग में इस फर्जी ब्लैकमेलर पत्रकार के साथ कथित फर्जी प्रमुख समाज सेवी भी शामिल है। बताया गया है, की है फर्जी प्रमुख समाजसेवी इस ब्लैकमेलर पत्रकार को फंडिंग करता है। बरहाल अब इन लोगों का चरित्र इस कदर गिर चुका है। यह लोग किसी की बहन बेटी को भी नहीं छोड़ रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि यह कथित फर्जी प्रमुख समाजसेवी बहुत ही आपत्तिजनक बातें दूसरों की बहन बेटियों के बारे में बोलता है। और फर्जी ब्लैकमेलर पत्रकार दूसरों की बेटियों की फर्जी शिकायत करता है। लेकिन इन लोगों ने हद ही कर दी है। सूत्रों ने बताया है कि फर्जी कथित प्रमुख समाजसेवी ने शास्त्री नगर निगम पार्षद और सदर विधानसभा के विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्टर निकाला है। जिसमें सदर विधायक और निगम पार्षद को लोगों के पैसों के द्वारा अपना मकान और दुकान बनाने की बातें कहीं गई है। राजनीति में आरोप लगाना आम बात है। लेकिन लोगों के व्यक्तिगत घर और दुकान पर झूठे और तथ्यविहीन आरोप लगाना सभ्य समाज की निशानी नहीं है। कम कम से कम जब तक आपके पास कोई सबूत ना हो।
जब यह झूठा आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हमने निगम पार्षद बबीता शर्मा से इस बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह सब चुनावों के लिए लोगों बीच में अफवाह फैलाने के लिए किया जा रहा है। और वह इसके लिए मानहानि के मुकदमे की तैयारी कर रही हैं।

Related posts

नमो एप्प से जुड़िये और प्रधानमंत्री मोदी से मिलिए

Tiger Command

दिल्ली में फ़िलहाल नहीं लगेगा लॉकडाउन, निर्माण कार्य जारी रहेगा, मजदूरों को घबराने की कोई जरुरत नहीं

Tiger Command

डीटीसी बसों के बाद, सोमवार से डिम्ट्स की सभी बसों में भी होगा ई-टिकटिंग

Tiger Command

Leave a Comment