दिल्ली

नमो एप्प से जुड़िये और प्रधानमंत्री मोदी से मिलिए

नमो एप्प से जुड़िये और प्रधानमंत्री मोदी से मिलिए
– भाजपा का कार्यकर्ताओ को मन्त्र
– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली। भाजपा ने आज अपने कार्यकर्ताओ को मंत्र दिया है। की भाजपा के निगम पार्षद एक लक्ष्य बनाए कि वे जनकल्याण के लिए जनसंवाद बराबर करते रहेंगे। इस काम में वे ‘नमो एप’ का उपयोग करें। उन्होंने ‘नमो एप’ को दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने को कहा।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज कहा कि निगम पार्षद जनता से जुड़ने की सबसे महत्वपूर्ण और सरल कड़ी है। जनता के साथ किसी तरह की समस्या हो, वह सीधे सबसे पहले अपने निगम पार्षद के पास आता है क्योंकि उसे विश्वास होता है कि उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा। इसलिए सभी निगम पार्षद एक लक्ष्य बनाए कि वे जनकल्याण के लिए जनसंवाद बराबर करते रहेंगे। इस काम में वे ‘नमो एप’ का उपयोग करें। उन्होंने ‘नमो एप’ को दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने को कहा।  गुप्ता ने भाजपा के सभी निगम पार्षदों के साथ हुए बैठक में कहा कि नमो एप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तक अपनी बात पहुंचाने और उनसे बातचीत करने का एक सुगम और आसान साधन है। उन्होंने कहा कि नमो एप द्वारा अपने कामों को जनसंवाद का माध्यम बनाकर जनकल्याण तक पहुंचने का प्रयास करें ताकि लोगों को भी केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी मिले। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आश्वासन दिया कि अगर कोई कार्यकर्ता 1100 लोगों को नमो एप के माध्यम से जोड़ेगा उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा से मिलने का मौका मिलेगा और अगर 5100 लोगों को जोड़ेगा उसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होगा।

Related posts

Union Minister Dr Jitendra Singh stresses the need to devise mitigation strategies to minimise human consequences of natural disasters

Tiger Command

बिल्डिंग और धमकीबाजो के फोटो छापने वाले अब एमएलए MLA के ऑफिस में घुसकर ब्लेकमैल करने लगे

Tiger Command

शिखा गंगल, अध्‍यक्षा, एनआरडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूओ ने किया सेंट्रल हास्पिटल, नई दिल्‍ली में पेय पदार्थ/जलपान काउंटर का शुभारम्‍भ

Tiger Command

Leave a Comment