दिल्ली

दिल्ली सचिवालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर मुकद्दमा दर्ज

दिल्ली सचिवालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर मुकद्दमा दर्ज
– राजनेतिक प्रदर्शन को छोड़, महिलाओं पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का केस दर्ज कर प्रशाशन ने दिखाई राजनैतिक गुलामी
टाइगर कमांड
दिल्ली : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने वेतन वृद्धि और कोविड-19 कर्मियों के रूप में मान्यता देने की मांग को लेकर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसको लेकर डीएम की और से प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का केस दर्ज किया गया है। जबकि हैरानी की बात यह है। कि देश सहित दिल्ली में कई राजनैतिक दलों द्वारा कई रैली और आंदोलन होते है। उन पर तो कोई कोविड प्रोटोकॉल उलंघन का मामला दर्ज करने की हिम्मत प्रसासन जुटा नहीं पाता और इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जो अपनी मांगों को लेकर अपने हक की आवाज उठा रही थी । उन पर केस दर्ज कर अपनी राजनैतिक गुलामी दिखा रहा है। गौरतलब है कि। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने वेतन वृद्धि और कोविड-19 कर्मियों के रूप में मान्यता देने की मांग को लेकर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस सुरक्षा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से मिलने पहुंचा। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ”हम वेतन में वृद्धि चाहते हैं। हम महामारी के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हममें से कुछ लोग संक्रमित भी हुए हैं। हम अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के रूप में मान्यता चाहते हैं।”
पुलिस सुरक्षा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से मिलने पहुंचा। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ”हम वेतन में वृद्धि चाहते हैं। हम महामारी के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हममें से कुछ लोग संक्रमित भी हुए हैं। हम अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के रूप में मान्यता चाहते हैं।”

Related posts

आप के हौसले बुलंद जीतेंगे चारो वार्ड हम, भाजपा, कांग्रेस ने भी ठोकी ताल

Tiger Command

निगम पार्षद मनोज जिंदल का आदेश मेट्रो सब्जी बाजार, M ब्लॉक कबाड़ी बाजार और गत्ता बाजार किये जायें सील

Tiger Command

उत्तरी निगम के मेयर जयप्रकाश ने दी केजरीवाल को चेतावनी,कहा दूंगा आवास पर धरना

Tiger Command

Leave a Comment