अपराधदिल्ली

शास्त्री नगर पार्कों के नाम के लगे बोर्डो को असमाजिक तत्वों ने तोड़ा, विद्यायक,पार्षदा के फोटो को किया गया टारगेट

शास्त्री नगर पार्कों के नाम के लगे बोर्डो को असमाजिक तत्वों ने तोड़ा, विद्यायक,पार्षदा के फोटो को किया गया टारगेट
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ असामाजिक तत्वों के हौसले इस कदर बुलंद हैं। कि उनको किसी भी कानून का डर नहीं। ऐसा ही एक मामला शास्त्री नगर से सामने आया है। जहाँ असमाजिक तत्वों द्वारा शास्त्री नगर के महत्वपूर्ण पार्क इंद्रा पार्क और शास्त्री बूत पार्क से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सरकारी चिन्ह लगे पार्कों के बोर्डों को पूर्व सुनियोजित और राजनैतिक दुर्भवना से ग्रसित होकर कुछ असामाजिक तत्वों को पैसे देकर यह गैर कानूनी काम करवाया गया है।
गौरतलब है कि यहाँ निगम के पार्कों के सोन्द्रियकर्ण को लेकर निगम के नाम से पार्कों के बोर्ड लगागये गए थे। जिसमें स्थानीय सदर विधायक सोमदत्त और यहाँ की निगम पार्षदा बबिता शर्मा के भी फोटो लगे थे। उनको असमाजिक तत्वों द्वरा फाड़ा गया इन लोगो ने खासतौर से सदर विधायक और निगम पार्षदा के फोटो को निशाना बनाया जिससे यह प्रतीत होता है। कि यह सब राजनेतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर किया गया कार्य प्रतीत होता है। बरहाल अब यह जांच का विषय निगम और पुलिस के लिए हैं। कि यह सब कोन कर रहा है। और क्यों कर रहा है,उसको पार्कों के नाम से क्या आपत्ति है।

Related posts

मेहरचंद मार्किट में अब दुकानदार दूसरी मंजिल तक कर सकेंगे निर्माण

Tiger Command

डीसीपी संजय कुमार सहरावत निलंबित

Tiger Command

निर्जला एकादशी पर निर्जल हुई दिल्ली,हरियाणा ने नही छोड़ा दिल्ली के हिस्से का पानी

Tiger Command

Leave a Comment