दिल्ली

शास्त्री नगर M ब्लॉक का कूड़ा घर बनेगा आधुनिक, सदर विधायक और निगम पार्षद ने किया निरीक्षण

शास्त्री नगर M ब्लॉक का कूड़ा घर बनेगा आधुनिक, सदर विधायक और निगम पार्षद ने किया निरीक्षण
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ पिछले साल भारत नगर नाले वाले कूड़ा घर को आधुनिक बनाने के बाद सदर विधायक सोमदत्त और यहाँ की निगम पार्षद बबिता शर्मा के प्रयासों से M ब्लॉक के कूड़ा घर को आधुनिक बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिसके बनने के बाद यहाँ के निवासियोंको काफी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि पिछले साल भारत नगर नाले के पास वाले कूड़ा घर को आधुनिक बनाने के बाद सदर विधायक सोमदत्त और निगम पार्षदा बबिता शर्मा के प्रयासों के चलते A ब्लॉक् के कूड़ा घर का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है। जबकि M ब्लॉक के कूड़ा घर का निर्माण शुरू हो गया है। इन कूड़ा घर के निर्माण से शास्त्री नगर के तीनों और से गदंगी नज़र आना बंद हो जायेगी।

Related posts

भाजपा के जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता ने छठ पर श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

Tiger Command

डॉ गिरीश तिवारी GEM OF DMA से नवाजे गए,माँ को समर्पित किया अवार्ड

Tiger Command

शास्त्री नगर के दुपहिया वाहन सबवे को खुलवाने के लिए भूख हड़ताल करेंगे मनोज जिंदल

Tiger Command

Leave a Comment