शास्त्री नगर के दुपहिया वाहन सबवे को खुलवाने के लिए भूख हड़ताल करेंगे मनोज जिंदल
दिल्ली : लोगो की समस्याओं की और जब किसी का ध्यान नहीं जाता तो किसी ना किसी समाजसेवी को आगे ही आना पड़ता है। ऐसे ही एक समाजसेवी है मनोज जिंदल जो शास्त्री नगर और सुभद्रा कॉलोनी को जोड़ने वाले दुपहिया वाहन सबवे को बंद करने के विरोध में 17 अगस्त को भूख हड़ताल पर बेठेगे गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों पूर्व ही बिना किसी सूचना के इस सबवे को बंद कर दिया गया।जिसके चलते शास्त्री नगर और सुभद्रा कॉलोनी आने जाने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लोगो को रोड क्रॉस करने के लिए लगभग 500 मीटर से भी ज्यादा लंबा लूप लेना पड़ रहा है। इसलिए जब यह समस्या शास्त्री नगर निवासी समाजसेवी मनोज जिंदल के पास पहुंची तो उन्होंने कई अधिकारियों से बात की लेकिन नतीज़ा ना निकलने पर सरकार और अधिकारियों का ध्यान जनता की इस समस्या की और दिलाने और इसका समाधान करने के लिए भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।इसके लिए वह 17 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से भूख हड़ताल पर बैठेगे। उन्होंने टाइगर कमांड को बताया कि सरकार और अधिकारियों को यह सबवे तुरंत खोलना चाहिए साथ ही यह एक लूप अथवा रेड लाइट का भी निर्माण होना चाहिए।