विज्ञापन नहीं दिया तो आदेश गुप्ता के पुराने बयान को तोड़ मरोड़ कर भाजपा महामंत्रियों को बदनाम करने की साजिश
टाइगर कमांड
दिल्ली : अवसरवादी और पैसों के लिए पत्रकारिता को बदनाम करने वालों का किस्सा तो आप आये दिन सुनते ही रहते होंगे। लेकिन जब किसी को विज्ञापन देने के लिए पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेल किया जाए तो इससे ज्यादा शर्म की बात कोई हो ही नहीं सकती। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जहाँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के 1 महीने उस पुराने बयान को आधार बनाया गया है । जो उन्होंने नरेला निगम पार्षदों के केस के समय कही थी। उसी बयान को तोड़ मरोड़ कर एक कथित मैगज़ीन वाले ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर कई जिला महामंत्रियों को बदनाम करने की चेष्ठा की है। जिसमे जिला महामंत्री का ज़िक्र तो है। लेकिन किस जिले का महामंत्री है। इसका कोई उलेख उसने नहीं किया है। इतना जरूर है। कि उसने अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए यह अनुभव विहीन न्यूज़ आईटम छाप दिया। इसमें सीधे तौर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा के कई जिला महामंत्रियों को बदनाम किया गया है।