टाइगर कमांड
दिल्ली : जाने माने चिकित्सक और शास्त्री नगर के निवासी डॉ गिरीश तिवारी को दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने अपने रत्न से नवाजा है। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने डॉ गिरीश तिवारी को यहाँ अपने GEM OF DMA अवार्ड से सम्मानित किया। डॉ तिवारी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ देवकी नंदन तिवारी के सुपुत्र है। डॉ तिवारी ने यह अवार्ड अपनी दिवांगत माँ को समर्पित किया है।
next post