अलीगढ की पहली महिला डीएम बनी सेल्वा कुमारी नाम है कई रिकॉर्ड
-बेहद संवेदनशील, समझदार, और मेहनती अधिकारी के रूप में है सेल्वा कुमारी की पहचान
– योगेश भारद्वाज
अलीगढ : पिछले लंबे समय से अलीगढ डीएम पद पर तैनात चंद्रभूषण सिंह का तबादला हो गया है। उनको मुजफ्फरनगर का डीएम बनाकर योगी सरकार ने भेजा है। जबकि अलीगढ में मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जयाराजन को अलीगढ का डीएम बनाया गया है। अलीगढ की इन डीएम के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। कि आईएएस सेल्वा कुमारी जयाराजन की उन उपलब्धियों के बारे में जो आपको जानना जरूरी है।
2006 बैच की आईएएस अफसर सेल्वा कुमारी जयाराजन की पहचान नौकरशाही के गलियारे में बेहद संवेदनशील, समझदार, लगनशील और मेहनती अधिकारी के रूप में होती है। उनकी लगन का ही नतीजा था कि जब इटावा में डीएम तैनात की गयी थी, तो उन्हें हिन्दी बिलकुल नहीं आती थी और हिन्दी भाषी क्षेत्र में अधिकारी होने के कारण हिन्दी नहीं आने का उन्हें मलाल रहता था, लेकिन उन्होंने ठान लिया कि हिन्दी सीखना है तो बेहद कम समय में आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने हिन्दी पर कमाण्ड़ हासिल कर लिया और अब वह फर्राटेदार हिन्दी बोलतीं हैं।
आईएएस अफसर सेल्वा कुमारी जयाराजन ने मद्रास विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर प्राप्त करने के बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी में डिग्री प्राप्त की है। उन्हें एलबीएसएनएए में द्वितीय चरण के दौरान ग्रामीण अध्ययन रजत पदक, तीसरे चरण में सर्वश्रेष्ठ केस स्टडी के लिए पुरस्कार, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला कल्याण, स्वास्थ्य और स्वच्छता में अग्रणी कार्य करने के लिए नारी शक्ति पुरस्कार, निकायों और उद्योग विभाग के विभिन्न पुरस्कारों सहित ट्रस्ट आधारित बिलिंग के लिए पुरस्कार, क्लाउड आधारित शहरी बिलिंग और केस्को कानपुर के प्रमुख के रूप में नवाचारों के लिए भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है।