अपराधअलीगढ़यूपी

के0के0 हॉस्पिटल के खिलाफ करणी सेना में आक्रोश

के0के0 हॉस्पिटल के खिलाफ करणी सेना में आक्रोश
– कुलदीप शर्मा
करणी सेना अलीगढ़ ने आज के0के0 हॉस्पिटल प्रकरण में पीड़िता रजनी सोलंकी पत्नी नरेन्द्र कुमार नि0 करसुआ थाना लोधा के पक्ष में जिलाधिकारी अलीगढ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के नाम सम्बोधित ज्ञापन सीओ द्वितीय प्रशांत सिंह व ए सी एम द्वितीय रंजीत सिंह को दिया और के0के0 हॉस्पिटल के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की माँग की।ज्ञापन में सर्वप्रथम डॉ0 पक्ष के आरोपियों की गिरफ्तारी की, जिन एम्बुलेंसों को खड़े करके रामघाट रोड़ पर जाम लगाया था उनके परमिट निरस्तीकरण की,निलंबित दोनों निर्दोष पुलिसकर्मियों की बहाली की तथा के के हॉस्पिटल के लाइसेंस निरस्तीकरण की माँग की गई।करणी सेना अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा क्या कर केके हॉस्पिटल के खिलाफ इन बिंदुओं पर कार्यवाही नहीं हुई तो करणी सेना सड़क पर उतरकर आंदोलन धरना प्रदर्शन कुछ भी कर सकती है पीड़िता के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में ज्ञापन देने वालों में  ठा0हर्षवर्धन सिंह,  इंजीनियर वीपी सिंह, कुलदीप राघव, ओ0पी0 लाला,आशीष चौहान, ओ0पी0सिंह राघव,संजय चौधरी, आर0के0सोनी,अवनीश राघव,संजय चौहान,हिमांशु पंडित सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे।

Related posts

उत्तर प्रदेश दिवस पर अलीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रतन वार्ष्णेय सम्मानित

Tiger Command

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे थाना सराय रोहिल्ला के पुलिस अधिकारी

Tiger Command

शहीद उधम सिंह स्कूल के कथित भ्र्ष्टाचार की खबर को फर्जी पत्रकार ने अवैध उगाही से जोड़ा,उसके खिलाफ ही दर्ज है थाने में केस

Tiger Command

Leave a Comment