अलीगढ़

पितृ पक्ष में 135 लावारिश अभागों की आत्मा को मिला मोक्ष

पितृ पक्ष में 135 लावारिश अभागों की आत्मा को मिला मोक्ष

मानव उपकार संस्था ने किया गंगा जी में अस्थि-विसर्जन पिंडदान -तर्पण -श्राद्धकर्म कर अज्ञातों को दी श्रद्धांजलि
मानवीय संवेदनाओं के इस ह्रदयस्पर्शी कार्य की हो रही सराहना
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश की प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार द्वारा जहां मानव सेवा के क्षेत्र में विलक्षण कार्य कर, विगत 21 वर्षों से नागरिकों में मानवीय संवेदना के प्रति जागृति पैदा की जा रही है।वहीं, सभी धर्मों के लावारिश शवों का उनके धर्मानुसार अंतिम संस्कार कर पूरे देश मे एक अलग मशाल जला रखी है।। संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने बताया कि संस्था , हिंदू धर्म के लावारिश शवों के अंतिम संस्कार उपरांत उनकी अस्थियों क़ो वर्ष भर उनकी शिनाख्त हो जाने के लिए सुरक्षित रखती है। साथ ही लावारिश शवों की अस्थियों को उनकी मोक्ष प्राप्ति हेतु प्रतिवर्ष पितृपक्ष में विभिन्न गंगा घाटों में विसर्जित किया जाता आ रहा है। संस्था के चेयरमैन पंकज धीरज ने बताया कि संस्था अब तक पांच हजार से अधिक लावारिश शवों का उनके धर्मानुसार अंतिम संस्कार कर चुकी है।अलीगढ़ रेलवे जंक्शन(मारिपत से लेकर टूण्डला) तथा अलीगढ़ परिक्षेत्र में मिलने बाले लावारिश शवों का अंतिम संस्कार, सरकारी प्रक्रिया के बाद संस्था द्वारा किया जाता आ रहा है। मानवीयता के इस अतुलनीय व अनछुये पहलू की संवेदनशीलता की परम्परा का निर्वहन करते हुए गत दिवस मानव उपकार संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कोविड 19 की महामारी के वाबजूद भी सतर्कता पूर्वक अनूपशहर स्थित गंगाजी में विगत वर्ष की 135 लावारिश शवों की अस्थियों क़ो पूरी परम्परा के साथ विसर्जित किया।जिसे देख गंगा घाट पर मौजूद लोग अचंभित से हो गये।वो कह रहे थे कि जहां, वारिश होने के वाबजूद भी कई दिवंगत लोगों को गंगा घाट पर मोक्ष नहीं मिल पाता,इतने लावरिशों को मिल रहा है।
…..
अस्थियों क़ो विसर्जन करने के लिये अनूपशहर गई ‘ त्रिपथ गामनी ‘ बस को संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों प्रदीप सिंहल , संजय राघव एडo, भवानी शंकर शर्मा एवं सत्यनारायण दीक्षित ने अस्थियों पर पुष्प अर्पित कर बस क़ो हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
अनूपशहर के जेपी गंगा घाट पर संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी , चेयरमैन पंकज धीरज , संयोजक रतन वार्ष्णेय , अशोक गोल्डी , आलोक अग्रवाल , गिर्राज शर्मा , ज्ञानेन्द्र चौहान , सूबेदार सिंह राघव, ओपी वर्मा ने अस्थियों को गंगा जी में पूजाअर्चना उपरांत विसर्जित किया। जबकि
जितेंद्र टीडी, रामप्रकाश सूर्यवंशी , कमल गुप्ता , जोगेश दुआ , पंकज जैसवाल , मनोज कुमार , कैलाश चंद आदि ने हवन यज्ञ में आहुति देकर उनकी आत्मा क़ी शांति क़ी प्रार्थना क़ी । वही,गंगा घाट पर श्राद्धकर्म का आयोजन करते हुऐ ब्राह्मण भोज का आयोजन भी कराया जिसमें महिला पदाधिकारियों आभा वार्ष्णेय , प्रेरणा अग्रवाल , अंजना अग्रवाल , सीमा वार्ष्णेय , प्रेमलता गौड़ , प्रभा चौधरी सहित गौरव मेडीकल रामगोपाल अग्रवाल , राहुल वार्ष्णेय , देव कुमार आर्य, योगेश वर्मा , नूतन कुमार , देवेन्द्र सिंह आदि ने भोजन कराकर एवं दक्षिणा प्रदान कर पूर्ण कराया।

Related posts

कोरोना की लड़ाई में अलीगढ़ नगर निगम ने लिया धर्मगुरुओं का साथ

Tiger Command

वैश्य समाज को निकाय चुनावों में मिलें उचित प्रतिनिधित्व -प्रदीप गंगा

Tiger Command

वैश्य समाज का राष्ट्र निर्माण में व्यापक योगदान रहा है: लोकसभा अध्यक्ष

Tiger Command

Leave a Comment