बीजेपी के जिला अध्यक्ष विकेश सेठी के नेतृत्व में जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता ने भी खोले मदद के लिए अपने दरवाजे,22 से गरीबो के लिए भंडारा शुरू
टाइगर कमांड
चाँदनी चौक : कोरोना काल में जहाँ इस बार लोगो का जीवन संकट में था। तो वही दूसरी और कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने अपने स्वास्थ्य की परवाह ना करते हुए भी अपनी जनसेवा को जारी रखा और फिर स्वस्थ होने बाद भी जनसेवा में उतर आये। ऐसे ही एक समाजसेवी है जानकी वल्लभ सेवा समिति के प्रधान और भाजपा के जिला चाँदनी चौक के जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता यहाँ शास्त्री नगर वार्ड में कोरोना काल के चलते इन्होंने सबसे पहले बीजेपी के जिला अध्यक्ष विकेश सेठी के नेतृत्व में जहाँ क्षेत्र को सेनेटाइज़ कराया तो वही दूसरी और जरूरतमंद लोगो को स्टीमर, भाप लेने वाले यंत्र,, का भी वितरण किया। हरिकिशन गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा 22 मई से उन्होंने गरीब, मजदुरो और कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था भी रखी है। इसके अतिरिक्त वह कारा मास्क आदि का भी वितरण करते रहेंगे।
previous post