Otherअपराधदिल्ली

शास्त्री नगर के पूर्व जे ई कुमार अमित पर मुक़द्दमा चलाने की मांगी गयी परमिशन

शास्त्री नगर के पूर्व जे ई कुमार अमित पर मुक़द्दमा चलाने की मांगी गयी परमिशन
– कुमार अमित ने रिश्वत के दम पर दी कई गलत रिपोर्ट, 27 गज के अवैध निर्माण की भी दी गलत रिपोर्ट
– टाइगर कमांड
दिल्ली : यूं तो दिल्ली नगर निगम देश में सबसे भृष्ट निकायों में गिना जाता है। और इसके अधिकारी तो उससे एक कदम आगे ही हैं। इसको लेकर नागरिक इतने परेशान हो जाते हैं। कि वह इनके खिलाफ कोर्ट की शरण लेने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला शास्त्री नगर से सामने आया है। यहाँ अवैध निर्माणों को लेकर कई शिकायतें लोगों के द्वारा निगम को की गयी थी लेकिन लोंगो की शिकायतों पर कार्यवाही तो दूर की बात उल्टा यहां का पूर्व जे ई कुमार अमित शिकायतों पर गलत रिपोर्ट ही दे कर शिकायत दिखाकर बिल्डर और भवन स्वामी से मोटी रिस्वत ले कर मामला रफा दफा कर देता था। और रिपोर्ट के नाम पर उस अवैध निर्माण पर गलत रिपोर्ट देकर विभाग और कानून को धोखा देता रहा। जे ई ने शास्त्री नगर के एक अवैध मकान एल 233 की गलत रिपोर्ट देने के बाद मकान नं ई टू /21 की भी गलत रिपोर्ट विभाग को रिश्वत के दम पर दे दी। जब लोंगो को लगा की उनकी शिकायतों पर यह जे ई सिर्फ पैसे बना रहा है। तो उन्होंने थक हारकर कोर्ट की शरण में जाने का ही निर्णय लिया। इसके लिए दिल्ली के एल जी से अनुमति भी मांगी गयी है। जिससे की यह मालूम पड़ सके की आखिर इस जे ई की गलत रिपोर्ट से शास्त्री नगर के कितने अवैध निर्माणों की गलत रिपोर्ट दी गयी है। जिससे की यह के लोगो का जीवन इन अवैध निर्माणों से खतरे में पड़ गया है।

Related posts

ऑनलाइन कंपनी अमेजन इंडिया कर रही ठगी

Tiger Command

निगम के बिल्डिंग विभाग के 100 में से 90 बेईमान,फिर भी अफसरों का निगम महान, लाखों रुपये की खुलामखुल्ला रिश्वत

Tiger Command

प्रदीप दहिया ने देखी नारद लीला तो हरिकिशन गुप्ता ने देखा ताड़का वध

Tiger Command

Leave a Comment