इंद्रलोक डिस्पेंसरी पर मनाया गया टीका उत्सव
टाइगर कमांड
दिल्ली : टीका उत्सव के चौथे दिन बुधवार को कोरोना रोधी टीकों की 25 लाख से ज्यादा खुराकें दी गयीं। इसके साथ ही देश में अब तक दिए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 11 करोड़ 10 लाख 33 हजार 925 तक पहुंच गयी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, टीका उत्सव के पहले तीन दिन एक करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई। वही दूसरी और आज इंद्रलोक डिस्पेंसरी पर भी जिला प्रशासन की और से टीका उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन की और से उपजिलाधिकारी, मजिस्ट्रेट सहित डिस्पेंसरी के डॉक्टरों सहित सभी स्टाफ ने इसमें भाग लिया। यहाँ कई लोंगो को इस अवसर पर टीका लगाया गया।
टीकाकरण की पूरी रिपोर्ट
कुल 11 करोड़ में से 90 लाख 48 हजार 79 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने टीकों की पहली खुराक ली है. वहीं 55 लाख 80 हजार 569 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है. साथ ही फ्रंट लाइन के 1 करोड़ 1 लाख 33 हजार 706 कार्यकर्ताओं ने पहली खुराक ली है, इनमें 50 लाख 9 हजार 457 कार्यकर्ताओं ने दूसरी खुराक ली है।
इसके अलावा, 45 से 60 उम्र के 3 करोड़ 55 लाख 65 हजार 610 और 8 लाख 17 हजार 955 लाभार्थियों ने क्रमशः पहली और दूसरी खुराक ली हैं. जबकि 60 साल से ज्यादा उम्र के 4 करोड़ 24 लाख 18 हजार 287 और 24 लाख 60 हजार 262 लोगों ने क्रमशः पहली और दूसरी खुराक ली हैं।
अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को रात आठ बजे तक टीकों की 25 लाख खुराकें दी गईं. मंत्रालय के अनुसार इनमें से 21 लाख 22 हजार 686 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 3 लाख 78 हजार 197 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी