अलीगढ़

इंटरनेशनल वीमेन आइकॉन अवार्ड सहित दिए जाएंगे गृह लक्ष्मी अवार्ड

इंटरनेशनल वीमेन आइकॉन अवार्ड सहित दिए जाएंगे गृह लक्ष्मी अवार्ड
टाइगर कमांड
अलीगढ़। अलीगढ़ की ऐतिहासिक प्रदर्शनी में आज/ 16 फरवरी को आयोजित होने वाले दसवें गृहलक्ष्मी उत्सव एवं एवार्ड समारोह में देश व विदेश की विभिन्न क्षेत्रों की विलक्षण महिलाओं को गृहलक्ष्मी अवाॅर्ड से सम्मानित किया जायेगा।
उक्त जानकारी गृहलक्ष्मी फाउण्डेशन की चेयरपर्सन काजल धीरज ने देते हुए बताया है कि विगत नौ सफलता पूर्वक आयोजित किये चुके जा रहे महिलाओं के विशेष कार्यक्रम ‘गृह लक्ष्मी उत्सव ” का आयोजन मंगलवार को अपराह्न 1ः30 बजे से कृष्णांजलि नाट्यशाला सभागार में होगा। इस गृहलक्ष्मी उत्सव में सांस्कृतिक आयोजनों के साथ जहां विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, वहीं देश-विदेश की विलक्षण महिलाओं को इन्टरनेशनल वूमेन आईकाॅन अवाॅर्ड, राष्ट्रीय साहित्य सम्मान, युवा प्रेरणा सम्मान आदि के अलावा महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत प्रशासनिक, चिकित्सा, समाजसेवा, राजनीति, खेल प्रोत्साहन, अभिनय, नृत्यकला, साहित्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में गृहलक्ष्मी अवाॅर्ड 2021 अतिथियों द्वारा प्रदान किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस विशेष कार्यक्रम में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रहती है।

Related posts

लाइट..साउंड…कैमरा… एक्शन.. के साथ शुरू हुई ‘मुम्बई-टू-आगरा’ की शूटिंग

Tiger Command

उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर भाजपा ब्राह्मणों को लेकर चिंतित, बनाई समिति

Tiger Command

अलीगढ़ के रसिक टावर में संगीतमय योग का आयोजन

Tiger Command

Leave a Comment