Otherअलीगढ़

करणी सेना ने अलीगढ़ में मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन

करणी सेना ने अलीगढ़ में मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन
करणी सेना अलीगढ़ द्वारा जिलाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरजपाल अम्मू जी का जन्मदिन जिला कार्यालय आई0टी0आई0 रोड़ पर केक काटकर बहुत धूमधाम से मनाया गया। और ईश्वर से उनकी लंबी आयु की कामना की।इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठा0 मुकेश रावल,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अखिलेन्द्र सिसोदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला शक्ति भारती सिसोदिया, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ई0 वी0 पी0 सिंह ,हेमेंद्र चौहान, संजय चौधरी,कुलदीप राघव, के0के0 चौहान, जितेंद्र राघव,रतन वार्ष्णेय सत्यनारायण दीक्षित, गोपाल दत्त शर्मा,विवेक अग्रवाल,कैलाश राघव,तरुण कुमार,अतुल वार्ष्णेय,परितोष शर्मा,शरद जैन,गुल्लेशतोमर,हिमांशु,रूपेंद्र, कपिल आदि समस्त करणी सैनिक उपस्थित थे।

Related posts

Discover Taiwan’s Spirit: New Local Cultural and Creative Strengt

Tiger Command

नए मंडलों में सबसे ज्यादा निष्क्रिय मंडल साबित हो रहा भाजपा का शास्त्री नगर मंडल

Tiger Command

अलीगढ़ में प्रेस क्लब की मांग पर पत्रकारों का डीएम को अल्टीमेटम

Tiger Command

Leave a Comment