अलीगढ़यूपी

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 का कार्यक्रम “परिचय” 21 फरवरी को

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 का कार्यक्रम “परिचय” 21 फरवरी को
टाइगर कमांड
अलीगढ : आगामी 21 फरवरी को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के मण्डलद्यक्ष 2021-22 रोटे मुकेश सिंघल के तत्वाधान कृषणा इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़ में होने जा रहा है । जिसमें रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 में आने वाले अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर, काशीपुर, नैनीताल, पीलीभीत, झांसी, हाथरस, बरेली, शाहजहांपुर, बिसौली आदि शहरों से 250 रोटेरियन कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके साथ ही अन्य डिस्ट्रिक्ट दिल्ली से मण्डलद्यक्ष रोटे अनूप मित्तल व श्रुति मित्तल को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जिससे सभी डिस्ट्रिक्ट अधिकारी यो को पूरे सतरभर किए जाने वाले कार्यो को करने के तरीके को जानने का मौका मिलेगा । ये कार्यक्रम रोटे मुकेश सिंघल जी के सत्र का पहला और अनोखा कार्यक्रम होगा जिसमें मण्डलद्यक्ष महोदय ने अपने सत्र में जिन रोटरी सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट कमेटी में विभिन्न पदों के लिए चयनित किया है उन सभी को मण्डलद्यक्ष से मिलने का अवसर मिलेगा और रोटरी की बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा । इस कार्यक्रम में कई पूर्व मण्डलद्यक्ष शामिल होंगे । कार्यक्रम संयोजक रोटे मुकेश अग्रवाल व सहसंयोजक रोटे चंद्रेश अग्रवाल, सहमण्डलद्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन पूर्व मण्डलद्यक्ष रोटे अरुण जैन होंगे
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मीडिया रोटे प्रह्लाद अग्रवाल ने बताया कि मण्डलद्यक्ष रोटे मुकेश सिंघल पूरे सत्र भर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को साझा करेंगे व सभी से सुझाव मांगे जाएंगे । इस मौके पर रोटे मुकेश सिंघल, मण्डलद्यक्ष, रोटे मुकेश अग्रवाल, चंद्रेश अग्रवाल, सी ए दिवाकर वार्ष्णेय, मनीष मित्तल, रोटे प्रह्लाद अग्रवाल आदि मौजूद थे ।

Related posts

WADA monitoring coronavirus-hit areas for dope test gaps

cradmin

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अलीगढ में करेगे वैश्य महाकुंभ को संबोधित

Tiger Command

Welcome to include para athletes in TOPS scheme: Geetanjali Sharma

Tiger Command

Leave a Comment