अलीगढ में योगी सरकार के बिजली विभाग का कारनामा किसान पर बिल 1500 का वसूलने पहुचे डेढ़ लाख, किसान ने की आत्महत्या
टाइगर कमांड
अलीगढ में योगी सरकार के बिजली विभाग के कारनामे के चलते एक किसान मौत के फंदे पर झूल गया। यहाँ अलीगढ़ के थाना बरला के गांव सुनहरा में बिजली विभाग के बकाया बिल को जमा कराने को लेकर विभाग के एक अधिकारी ने गुस्से मे किसान को थप्पड़ मारते हुए जेल भिजवाने की धमकी दी गई। इससे आहत होकर किसान ने खुद को घर के एक कमरे में बंद होकर फांसी का फंदा लगाकर खुदकशी कर ली।
गुस्साए ग्रामीणो ने बिजलीघर पर शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया। मृतक के परिजन की मांग थी कि एसडीओ और जेई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाये।पच्चीस लाख रूपये मुआवजा मिले। सूचना पर पुलिस सहित एसडीएम अतरौली भी मौके पर पहुंच गए। उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के बराला थाना इलाके के गांव सुनहरा के पचास वर्षीय रामजीलाल छोटे किसानो मे शुमार थे।
मृतक किसान रामजीलाल के ऊपर बिजली के घरेलू कनेक्शन का करीब पंद्रह सौ रूपये बिल बकाया था। जहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते डेढ़ लाख रूपये का बकाया बिल लेकर एसडीओ और जेई के साथ टीम शुक्रवार को घर पर पहुंच गई और किसान रामजीलाल के घर का कनेक्शन भी काट दिया था। जिस पर मृतक रामजीलाल ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहा कि हम पर केवल पंद्रह सौ रुपये बिजली के बकाया था।
आरोप है कि इसी बात पर एसडीओ ने किसान के गाल पर थप्पड़ मार दिया और जेल भेजने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद इसी बात के डर से किसान ने घर के कमरे में बंद होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान की मौत से गुस्साए म्रतक के परिजनो सहित ग्रामीण मृतक के शव को लेकर बिजली घर पर पहुंच गये।
गुस्साए लोगों की मांग थी कि बिजली विभाग के अधिकारी एसडीओ और जेई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाए और मृतक किसान के परिजन को पच्चीस लाख का मुआवजा दिलाया जाए।
अलीगढ़ एसडीओ ने किसान को मारा थप्पड़, मायूस किसान ने फांसी लगाकर दे दी जान, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन।