अलीगढ़

वैश्य महाकुंभ में आएंगे लोकसभा अध्यक्ष पदाधिकारियों ने ओम बिरला को दिया निमंत्रण

वैश्य महाकुंभ में आएंगे लोकसभा अध्यक्ष पदाधिकारियों ने ओम बिरला को दिया निमंत्रण
– टाइगर कमांड
अलीगढ़। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा अलीगढ़ में सात फरवरी को आयोजित होने जा रहे परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन “वैश्य महाकुंभ ” में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आने की पूर्ण संभावना बन गई है। उक्त जानकारी देते हुए परिषद के राष्ट्रीय युवा महामंत्री पंकज धीरज ने बताया है कि रविवार को वैश्य महाकुंभ के मुख्य संयोजक व परिषद के राष्ट्रीय महासचिव मानव महाजन टीम के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन्त गुप्ता व उप्र सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता के नेतृत्व में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से दिल्ली में मिले।जहां, अलीगढ़ में सात फरवरी को कैलाश फार्म परिसर में आयोजित होने बाले राष्ट्रीय अधिवेशन की विस्तृत जानकारी देने के साथ उन्हें विधिवत निमंत्रण दिया।जिस पर उन्होंने वैश्य महाकुंभ में आने पर अपनी सहमति व्यक्त की । शीघ्र ही उनका अलीगढ़ आने का कार्यक्रम जारी हो जाएगा।निमंत्रण देने बाली टीम में परिषद के पदाधिकारी जय गोपाल वीआईपी , राजेन्द्र कोल,प्रमीत गुप्ता ‘ऑर्चिड ब्लू’,आदि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Yes Bank can come out of administration soon, says SBI chairman Rajnish Kumar

cradmin

रोटरी क्लब अलीगढ़ का 71 वां वर्चुअल अधिष्ठापन समारोह सम्पन हुआ

Tiger Command

अलीगढ़, अयोध्या, मुरादाबाद और लखनऊ की बल्ले बल्ले,120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी योगी सरकार

Tiger Command

Leave a Comment