अलीगढ़यूपी

अलीगढ में 140 साल पुरानी नुमाइश का हुआ उदघाटन, जनरल वीके सिंह ने काटा फीता

अलीगढ में 140 साल पुरानी नुमाइश का हुआ उदघाटन, जनरल वीके सिंह ने काटा फीता
– प्रह्लाद अग्रवाल
गंगा-जमुनी तहजीब की प्रतीक अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (अलीगढ़ महोत्सव/नुमाइश) का उद्घाटन आज शाम तीन बजे मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह किया। इस मौके पर अलीगढ़ के जिला प्रभारी मंत्री सुरेश राणा और मंत्री संदीप सिंह अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे। यह 140वीं नुमाइश है। कार्यक्रम मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुआ।उद्घाटन कार्यक्रम के मुताबिक, जनरल वीके सिंह ने सबसे पहले मित्तल गेट पर फीता कटा। इसके बाद उन्होंने कृषि व औद्योगिक कक्ष का उद्घाटन किया और स्टॉल का भ्रमण किया। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा शांति के प्रतीक सफेद कबूतर व गुब्बारे उड़ाए। इसके बाद दरबार हाल में ध्वजारोहण, राष्टगान हुआ। उसके बाद कृष्णांजलि मंच पर स्वागत और मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का उद्बोधन हुआ। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत शास्त्रीय नृत्य मयूर, रास, फूलों की होली खेली गई। नुमाइश में हर साल की तरह इस बार भी जम्मू-कश्मीर तक के दुकानदार आए हैं।

Related posts

बंद हो रूस-यूक्रेन युद्ध ,हो शांति बहाल,शांति-सद्भाव यात्रा का अलीगढ़ में हुआ स्वागत

Tiger Command

खिलाड़ियों को खेल कर्तव्य के साथ खेलना चाहिए, कोच भी निभाए अपनी भूमिका : गीतांजलि शर्मा

Tiger Command

धोनी का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण

Tiger Command

Leave a Comment