दिल्ली

भाजपा जिला चांदनी चौक में हुई भाजयुमो की संगठनात्मक बैठक,केजरीवाल की पोल खोलेगा युवा मोर्चा

भाजपा जिला चांदनी चौक में हुई भाजयुमो की संगठनात्मक बैठक,केजरीवाल की पोल खोलेगा युवा मोर्चा
टाइगर कमांड
दिल्ली : भाजपा के जिला चांदनी चौक में आज भाजयुमो के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सभी का आपसी परिचय और मोर्चा की आगामी रूपरेखा बनाई गई।
बैठक में भाजपा जिला चांदनी चौक के अध्यक्ष विकेश सेठी ने अध्यक्षता कि जबकि संचालन महामंत्री प्रवीण जैन ने किया बैठक में महामंत्री हरिकिशन गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद थे।


बैठक में महामंत्री हरिकिशन गुप्ता ने कहा कि युवा मोर्चा के सभी नए पदाधिकारी जोश से लबरेज है और उनका यही जोश भाजपा की ताकत है। उन्होंने कहा कि अब युवा मोर्चा को केजरीवाल सरकार के घोटालों कि पोल खोलनी शुरू कर देनी चाहिए। बैठक में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विपिन रुखर, उपाध्यक्ष दीपक बंसल , संंं, अनुज शर्मा, मुदित शर्मा, महामंत्री सुशील कुमार,  मंत्री दीपक कुमार लालसंस प्रवक्ता हीरा सिंह पुरुवंशी  आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

एल जी की हठधर्मिता और केजरीवाल की जिद से अफसर बने बौने,दिल्ली सरकार की कई स्कीमों के फंड रोके गए, जनता परेशान

Tiger Command

13 हज़ार करोड़ बकाए की मांग को लेकर शास्त्री नगर में हस्ताक्षर अभियान का अन्नू अरोड़ा को बनाया गया कार्यक्रम प्रमुख,अशोक गोयल रहेंगे मौजूद

Tiger Command

बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी की पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष की पत्नी ने अपनी बेटी को मंदिर पर छोड़ा

Tiger Command

Leave a Comment