गीतांजलि शर्मा ने माता प्रेमवती के पांचवी पुण्यतिथि पर ग्रामीण अंचल के गरीबों एवं मजदूरों को शाल, साड़ी एवं फल का किया वितरण
– लोधा ब्लॉक की 5 गरीब लड़कियों के पढ़ाई हेतु उन्हें माता प्रेमवती स्कॉलरशिप देने की घोषणा
अलीगढ़ , *मानव संकल्प वेलफेयर सोसाइटी* द्वारा लोधा ब्लॉक स्थित निर्माणाधीन माताजी प्रेमवती शर्मा नेशनल स्पोर्ट्स मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के निकट भारतीय खेल प्राधिकरण एवं माननीय उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट गीतांजलि शर्मा ने माता प्रेमवती के पांचवी पुण्यतिथि पर ग्रामीण अंचल के गरीबों एवं मजदूरों को शाल व साड़ी एवं फल बांट कर उन्हें याद किया तथा लोधा ब्लॉक की 5 गरीब लड़कियों के पढ़ाई हेतु उन्हें माता प्रेमवती स्कॉलरशिप देने की घोषणा की । कार्यक्रम में एडवोकेट शर्मा ने बताया कि जनपद में खेल के बढ़ावे एवं खेल में रोजगार युक्त शिक्षा हेतु माताजी प्रेमवती शर्मा नेशनल स्पोर्ट्स मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट जल्द तैयार हो जाएगा । इस खेल इंस्टिट्यूट में लगभग खेल मैनेजमेंट के एक दर्जन से अधिक कोर्स संचालित होंगे । इसके अप्रूवल हेतु मंत्रालय में फाइल विचाराधीन है, जल्द ही सरकार से इसकी मान्यता मिलने की संभावना है । इस अवसर पर प्रेम सिंह लोधी, जगदीश शर्मा, सुनील कुमार, संतोष सिंह, नरेंद्र , राजेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार प्रदीप आज़ाद, वी0 डी0 शर्मा, योगी दुष्यंत व्यास, सत्या सिंह, शशि शर्मा एवं अनीता आदि लोग उपस्थित रहे ।