चांदनी चौक भाजपा ने जारी की युवा मोर्चा की लिस्ट, शास्त्री नगर से 7 युवाओं को मिले पद
टाइगर कमांड
चांदनी चौक : भाजपा जिले ने आज अपनी युवा मोर्चा की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमे जहां पूरे जिले से अलग अलग पदों पर युवाओं को जगह दी गई है। तो वहीं इस मोर्चा में शास्त्री नगर के युवाओं को भी मिला है। शास्त्री नगर से 7 युवाओं को मौका मिला है। जिसमे अनुज शर्मा को उपाध्यक्ष हिमांशु पाठक को कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल को मंत्री दमनप्रीत सिंह को प्रचार मंत्री जबकि दीपक लाल संस, हीरा सिंह पुरुवंशी और कुंदन सिंह को प्रवक्ता बनाया गया है।
previous post