शास्त्री नगर में गणपति उत्सव की धूम,आज़ाद पार्क ई 2 ब्लॉक पर लगा बाबा का पंडाल
– टाइगर कमांड
दिल्ली में गणेश चतुर्थी शुरू होते ही गणपति बाबा का उत्सव शुरू हो है गया है। दिल्ली में जगह-जगह गणपति बाबा के पंडाल लगाए जा रहे हैं गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ यह पर्व आगे तक चलेगा और लोग गणपति बाबा का आह्वान करेंगे इस अवसर पर मध्य दिल्ली के शास्त्री नगर आज़ाद पार्क ई 2 ब्लॉक पर भी गणपति उत्सव समारोह मनाया जा रहा है। आज गणेश उत्सव के इस कार्यक्रम पर गणपति बाबा की स्थापना की गई जिसमें स्थानीय लोगों ने भाग लेकर गणपति बाबा की स्तुति की।