अपराधदिल्ली

आप के सदर विधानसभा अध्यक्ष पर बलात्कार की कोशिश करने का मामला दर्ज, विधायक ने बताया पार्टी को बदनाम करने की साज़िश

आप के सदर विधानसभा अध्यक्ष पर बलात्कार की कोशिश करने का मामला दर्ज, विधायक ने बताया पार्टी को बदनाम करने की साज़िश
– केजरीवाल की पार्टी का चाल चरित्र महिला विरोधी : प्रवीण जैन
– दलित महिला के साथ अन्याय दोषियों को जेल भेजा जाए : हरिकिशन गुप्ता
– यह पार्टी को बदनाम करने की साज़िश, टिकिट ना मिलने पर लगाए गए आरोप : सोमदत्त
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : आम आदमी पार्टी के सदर विधानसभा अध्यक्ष पर एक दलित महिला के साथ बलात्कार की कोशिश करने और उसको धमकी देने का मामला सराय रोहिल्ला थाने में दर्ज हुआ है,यह महिला आप की ही एक पदाधिकारी बताई गई है। इस मामले पर चांदनी चौक भाजपा ने कहा है कि केजरीवाल कि पार्टी महिला विरोधी पार्टी है। तो वहीं सदर विधायक सोमदत्त ने इस पूरे प्रकरण को राजनीति साज़िश का हिस्सा बताया है।
सदर विधानसभा अन्तर्गत आनंद पर्वत वार्ड में आप की महिला विंग पदाधिकारी जो एससी समुदाय से आती है। उसने बीते माह पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सोनू सिंह और पार्टी के ही गोविंद,पवन शर्मा,कपिल नंदा के खिलाफ सराय रोहिल्ला थाने में एक शिकायत दी कि उसके साथ उपरोक्त लोगो ने बलात्कार कि कोशिश, दुर्व्यवहार व उसे गालियां दी जिस पर उसने थाना सराय रोहिल्ला में शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने मामला एससी महिला होने के नाते कानूनन दर्ज कर लिया है,और मामले की जांच जारी है। जबकि आम आदमी पार्टी ने उपरोक्त चारो को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

क्या कहा सदर विधायक सोमदत्त ने…
इस पूरे मामले पर सदर विधायक सोमदत्त ने टाइगर कमांड को बताया कि यह मामला दर्ज हो चुका है। और पुलिस मामले की जांच कर रही है आखिर सार्वजनिक स्थान पर यह सब कैसे हो गया और किसी ने देखा तक नहीं। सोमदत्त ने कहा कि यह महिला आनंद पर्वत वार्ड से निगम चुनाव के लिए टिकिट मांग रही थी। लेकिन वार्ड में इसको लोग पहचानते नहीं और नाही इसने पार्टी के लिए वार्ड में कोई खास काम किया जबकि पार्टी अपने कर्मठ कार्यकर्ताओ कि अनदेखी नहीं करती ऐसे में इसने पार्टी पर दबाव बनाने के लिए यह सब किया है। लेकिन अब मामला दर्ज हो चुका है लिहाजा पुलिस इस पर कार्यवाही कर रही है। कानून का राज है जो दोषी है उसे सज़ा मिलेगी जो निर्दोष है वो सामने आ जाएगा। उन्होंने टाइगर कमांड को बताया कि यह पार्टी को बदनाम करने की साज़िश है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस आरोप पर उपरोक्त लोगो को तुरंत हटा दिया है। मामले की जांच जारी है हमे कानून पर पूरा भरोसा है।

 

केजरीवाल की पार्टी का चाल चरित्र महिला विरोधी : प्रवीण जैन..
चांदनी चौक भाजपा के महामंत्री प्रवीण जैन ने कहा है। कि आम आदमी पार्टी के सदर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एक दलित महिला वो भी इनकी पदाधिकारी के साथ बलात्कार कि कोशिश उसको डराना और जान से मारने कि कोशिश साफ दिखता है।की केजरीवाल सरकार के कार्यकर्ता और उसके पदाधिकारी दिल्ली में कैसे महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते है। इससे केजरीवाल सरकार का महिला विरोधी चेहरा सामने आ गया है।


दलित महिला के साथ अन्याय दोषियों को जेल भेजा जाए : हरिकिशन गुप्ता
चांदनी चौक भाजपा के महामंत्री हरिकिशन गुप्ता ने भी कहा है। कि यह शर्मनाक है केजरीवाल सरकार पूरी तरह से महिला विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि दोषियों को तुरंत जेल भेजा जाए और दलित महिला को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी में महिला विरोधी लोग है इसलिए महिलाओ के सम्मान की बात करना केजरीवाल सरकार का दिल्ली की महिलाओ के साथ धोखा है।

Related posts

बिल्डिंग और धमकीबाजो के फोटो छापने वाले अब एमएलए MLA के ऑफिस में घुसकर ब्लेकमैल करने लगे

Tiger Command

गुजरात में मिली 3 हजार किलो हेरोइन मामले की जांच NIA ने शुरु की

Tiger Command

दिल्ली सरकार बालगृहों में रह रहे बच्चों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही : मंत्री

Tiger Command

Leave a Comment