केजरीवाल सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक के मुरीद हुए तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन, अपने राज्य में दिल्ली की तरह बनाएंगे मॉडल स्कूल, सीएम अरविंद केजरीवाल को दिया न्यौता
– टाइगर कमांड
दिल्ली : तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन भी केजरीवाल सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक के मुरीद हैं। एम.के. स्टालिन ने आज सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ आज दिल्ली सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया और कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूल बेहतरीन हैं। हम जल्द ही चेन्नई में एक विश्व स्तरीय सरकारी मॉडल स्कूल स्थापित करेंगे। मैंने अरविंद केजरीवाल को अग्रिम रूप से तमिलनाडु आने का निमंत्रण दिया है। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनका न्यौता को स्वीकार करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक बेहतर समाज और एक शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में मदद कर सकती है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए, हम सब मिलकर पूरे देश में शिक्षा क्रांति लाएं। दिल्ली सरकार अपने अच्छे कामों को तमिलनाडु सरकार के साथ साझा करेगी और हम भी तमिलनाडु सरकार के अच्छे कामों से सीखेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सभी को एक-दूसरे से सीखने की जरूरत है। यह देश तभी आगे बढ़ सकता है, जब हम सब एक-दूसरे के अच्छे विचारों से सीखें। सभी राज्यों को देश के विकास की दिशा में मिलकर काम करने की जरूरत है।
वेस्ट विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय के दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन और शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी को दिल्ली सरकार के स्कूलों में हुए क्रांतिकारी बदलाव की पूरी कहानी बताई। कभी ‘टेंट के स्कूल’ कहे जाने वाले दिल्ली के ये सरकारी स्कूल, आज इंफ्रस्ट्रक्चर, बिल्डिंग और आधुनिक सुविधाओं के मामले में प्राइवेट स्कूलों को भी मात दे रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज बोर्ड परीक्षा के परिणाम में भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन, शानदार बिल्डिंग के साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्लास रूम का दौरा कर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के अंदर बढ़े आत्मविश्वास से रूबरू हुए। इस अवसर पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी (शिक्षा) राजेश प्रसाद, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता, डिप्टी सीएम के सेक्रेटरी सी. अरविंद और राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योत्सना मिंज समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।