दिल्ली

एमसीडी भ्रष्टाचार के खिलाफ आप ने कि शास्त्री नगर में मोहल्ला सभा

एमसीडी भ्रष्टाचार के खिलाफ आप ने कि शास्त्री नगर में मोहल्ला सभा
– टाइगर कमांड
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बीजेपी शासित नगर निगम के खिलाफ अलग-अलग मुद्दों को लेकर सात से पंद्रह जनवरी के बीच मोहल्ला सभाएं आयोजित की जाएंगी।
आम आदमी पार्टी दिल्ली में बीजेपी शासित नगर निगम के खिलाफ अलग-अलग मुद्दों को लेकर सात जनवरी से पंद्रह जनवरी के बीच मोहल्ला सभाएं आयोजित कर रही है। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी के भ्रष्टाचार पर जनता के साथ संवाद और जनता की राय जानने के लिए मोहल्ला सभा का आयोजन होगा। इसके लिए 600 वक्ताओं का चुनाव हुआ है, इनकी ट्रेनिंग हो चुकी है. उन्होंने कहा कि विधायक, पार्षद से लेकर वार्ड अध्यक्ष तक इसमें वक्ता होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी करीब 2,500 मोहल्ला सभाओं का आयोजन करेगी। इसी कड़ी में आज शास्त्री नगर में निगम पार्षद बबीता शर्मा के द्वारा भी मोहल्ला सभा की गई जिसमें निगम के 2500 करोड़ के घोटाले को लेकर मांग कि गई की दोषी निगम नेताओ और अधिकारियों को जेल भेजा जाए। इस मोहल्ला सभा में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार गोल्डी ने भी लोगो को संबोधित किया सभा में मौजूद लोगो ने इस निगम चुनाव में बीजेपी को हराने का भी संकल्प लिया। सभा में मुख्य रूप से विजय भगत,राजकुमार शर्मा टोनी, अरुण कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

निगम चुनावों को लेकर शास्त्री नगर में अफवाहों और सट्टे का बाजार गर्म, कोई किसी ना किसी को दिला रहा टिकिट

Tiger Command

निगम पार्षद बबीता शर्मा के कार्यालय पर 10 दिनों तक वितरित होगे शाल,विधायक और निगम पार्षद ने नववर्ष पर की शुरुआत

Tiger Command

2 साल कैसे बेमिसाल जब भाजपा शास्त्री नगर मंडल रहा बेहाल

Tiger Command

Leave a Comment