दिल्लीसंसद

दिल्ली सरकार की मिलीभगत से बिजली कंपनियो की मनमानी लूट: बीजेपी

नई दिल्ली, 12 जुलाई। दिल्ली सरकार की मिलीभगत से बिजली कंपनियो की मनमानी लूट पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली की इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से वर्चूअल संवाद किया। वर्चुअल संवाद से नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद श्री हंसराज हंस, प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री अशोक गोयल देवराहा, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय मंत्री श्री संपत तोषनीवाल, दिल्ली अध्यक्ष श्री विरेंद्र नागपाल, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री अरुण पोपली, श्री अनिल गुप्ता, श्री सोनू मित्तल, श्री दीपक गाबा, श्री अनिल गर्ग, श्री अशोक जैन, श्री रमेश खन्ना, श्री सतीश छाबड़ा, श्री प्रदीप मुल्तानी सहित इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधि जुड़े थे। वर्चुअल संवाद के दौरान इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बिजली बिल को लेकर हो रही समस्याओं से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता को अवगत कराया और उनके समक्ष सुझाव भी रखे।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए जिन लोगों का अहम योगदान होता है उनके साथ ही दिल्ली सरकार का यह बर्ताव अशोभनीय और अस्वीकार्य है। दिल्ली के उद्यमियों, व्यापारियों व अन्य के टैक्स के पैसों से दिल्ली सरकार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रही है लेकिन इस संकट के समय में उन टैक्सपेयर को ही भारी-भरकम बिजली बिल भिजवा कर दुर्व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि जो इंडस्ट्रीज बंद थी और वहां बिजली का इस्तेमाल नहीं किया गया फिर भी फिक्स्ड चार्ज के रूप में बिल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनियां 7409 मेगा वाट हाईएस्ट पीक डिमांड होने के बाद भी 22,876 मेगा वाट के फिक्स्ड चार्ज के बिल भिजवा रही है, यानी वास्तविक खपत से करीब 3 गुना ज्यादा बिजली के फिक्स्ड चार्ज ले रही है।

Related posts

हनुमान जी के सहारे भाजपा शास्त्री नगर मंडल,शराब की दुकान के आगे हनुमान चालीसा का आयोजन

Tiger Command

मोदी सरकार के नए शिक्षा मंत्रालय ने दी नई शिक्षा नीति को मंजूरी,10+2 का फॉर्मेट समाप्त

Tiger Command

नायक नही खलनायक है तू…जुल्मी बड़ा धोखेबाज है तू…यही कह रही है हौजरी मार्केट

Tiger Command

Leave a Comment