अलीगढ़

रोटरी क्लब अलीगढ़ का 71 वां वर्चुअल अधिष्ठापन समारोह सम्पन हुआ

रोटरी क्लब अलीगढ़ का 71 वां वर्चुअल अधिष्ठापन समारोह सम्पन हुआ

समारोह का प्रारम्भ दीप प्रज्जलन गणेश वंदना एवं पॉल हर्रिस को माल्यार्पण कर हुआ l

समारोह के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रो दिनेश चन्द शुक्ला जी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष रो डॉ विनोद कुमार सक्सेना,  सचिव रो राजीव अग्रवाल ‘रेमण्ड’,  कोषाध्यक्ष रो राजेश उप्पल एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी को नये सत्र 2020-21 का विधिवत कार्यभार सौंपा l

मुख्य अतिथि रो. दिनेश चन्द शुक्ला जी ने नव गठित टीम को शुभकामनायें दी एवं covid  19 की विषम परिस्थितियों में रोटरी के माध्यम से मानव सेवा के भाव को बहुत ही मृदु एवं सरल भाषा में विश्लेषण कर नव गठित टीम से ग्लोबन ग्रांट के माध्यम से समाज के गरीव वर्ग के लिये परमानेंट कम्युनिटी प्रोजेक्ट करने का अपना विश्वास व्यक्त किया l विशिष्ट अतिथि रो मुकेश सिंहलजी DGE,  रो पवन अग्रवाल DGN एवं असिस्टेंट गवर्नर रो नीरज अग्रवाल ने नव गठित अध्यक्ष एवं उनकी टीम को शुभकामनायें प्रेषित करी l रो पवन अग्रवाल जी ने रोटरी क्लब अलीगढ़ द्वारा अलीगढ़ के लिये कृतिम अंग प्रत्यारोपण के लिये इंस्टिट्यूट स्थापित करने का सुझाव दिया l और आश्वाशन दिया की इस प्रोजेक्ट के लिये मैं ग्लोबन ग्रांट लाने का हर संभव प्रयास करूँगा l

अध्यक्ष रो डॉ विनोद कुमार सक्सेना ने मंडलाध्यक्ष रो दिनेश चन्द शुक्ला जी को आश्वासन दिया की हमारा क्लब इस नवीन सत्र में विषम परिस्थितयों के वावजूद भी आप जैसे कर्मठ एवं जुझारू लीडर के कुशल नेतृत्व में समाज सेवा के हर संभव प्रयास करेगा l

सभा के अंत में सचिव रो राजीव अग्रवाल ‘रेमण्ड’ ने मुख्य अथिति,  विशिष्ट अतिथियों, सह मंडलाध्यक्ष,  सभी PDGs, मण्डल कार्यकारिणी के सभी ऑफिसर्स,  मण्डल 3110 के अन्य रोटरी क्लब के अध्यक्ष सचिव एवं सभी रोटेरियन साथियों की अधिष्ठापन समारोह में वर्चुअल उपस्थित पर धन्यबाद ज्ञापित किया l

सभा का संचालन क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो मधुप लहरी जी ने किया l

कार्यक्रम संयोजक रो राम बंसल के अतिरिक्त रो शशांक अग्रवाल एवं अनंत बंसल को उनके द्वारा सफलता पूर्वक  वैविनार आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया l

कार्यक्रम में PDG रो किशोर कटरू, PDG रो शरत चंद्रा, PDG रो डी एन रायज़ादे, PDG रो रवि मेहरा,  PDG रो डॉ एस के राजू PDG रो नरेश शूद, PDG रो अरुण जैन,  PDG रो टी पी एस सेठी आदि पास्ट गवर्नर्स ने वर्चुअली उपस्थित रह कर नव गठित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनायें दी l

सह मंडलाध्यक्ष रो नीरज अग्रवाल,  PDG रो मुकुंद हरी सिंहल, कौंसलर रो डॉ ज्ञान प्रकाश,  निवर्तमान अध्यक्ष रो अनुपम गुप्ता,  निवर्तमान सचिव रो डॉ वाई के द्विवेदी,  रो मधुप लहरी,  रो राम बंसल,  रो शशांक अग्रवाल आदि मौजूद रहे l

Related posts

यू पी की बेटी गीतांजली शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय रॉ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ( दुबई ) मैं जीता गोल्ड

Tiger Command

अलीगढ की पहली महिला डीएम  बनी  सेल्वा  कुमारी नाम है कई रिकॉर्ड

Tiger Command

सो रहा विभाग, खनन माफियाओं का फल फूल रहा कारोबार,आखिर कौन दे रहा अवैध खनन की परमीशन? अलीगढ़ के खनन अधिकारी की भूमिका पर सवाल

Tiger Command

Leave a Comment