यू पी की बेटी गीतांजली शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय रॉ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ( दुबई ) मैं जीता गोल्ड
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : वर्ल्ड रॉ पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रॉ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता दुबई में 11 व 12 जून को आयोजित की गई जिसमें लगभग 8 देशों के 100 से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर व मास्टर्स कैटेगरी में सिंगल लिफ्ट, बेंच प्रेस, डेडलिफ्ट व स्ट्रिक्ट कर्ल की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें गीतांजलि शर्मा ने मास्टर्स कैटेगरी में 50 से 54 आयु वर्ग में स्ट्रिक्ट कर्ल में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में वर्ल्ड हैवीवेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि अमेरिका में होनी है का भी चयन किया गया जिसमें गीतांजलि शर्मा का भी चयन हुआ अब वह वर्ल्ड हैवी वेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत की ओर से प्रतिभाग करेंगी।
अलीगढ़ की बेटी व अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट गीतांजलि शर्मा की इस उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मजहर उल कमर ने गीतांजलि शर्मा को बधाई दी और वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में जिला वॉलीबॉल संघ, जिला कुश्ती संघ, साईं मार्शल आर्ट एकेडमी, जिला किक बॉक्सिंग संघ, जिला कलरीपयट्टू संघ अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी व आगामी प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
previous post