Otherबिहारसंसद

एआईएमएफ करेगी बिहार चुनाव में गठबंधन,31 अगस्त को प्रेस क्लब में कई नेता बनाएंगे रणनीति

एआईएमएफ करेगी बिहार चुनाव में गठबंधन,31 अगस्त को प्रेस क्लब में कई नेता बनाएंगे रणनीति
– एमपी उपचुनावों में भी प्रत्याशी उतारेगी ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट
नई दिल्ली : बिहार चुनाव को लेकर ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के आव्हान पर कई रीजनल और धर्मनिपेक्षतावादि पार्टियां दिल्ली में 31 अगस्त को रणनीति बनाने के लिए जुटेगी। ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के कार्यकारणी की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने बताया कि बिहार चुनाव में लगभग सभी रीजनल पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को हराने कि इच्छुक है।और इसके लिए एक मजबूत गठबंधन बनाना चाहती है। इसलिए ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के साथ यह गठबंधन परवान चढ़ सकता है। आसिफ ने कहा कि बिहार चुनाव के लिए कई पार्टियों के मुख्य नेताओ के साथ एक रणनीति 31 अगस्त को तय की जाएगी। इसके लिए दिल्ली के प्रेस क्लब में एक जरूरी बैठक होगी जिसमे बिहार चुनाव को लेकर बड़े ऐलान किए जायेगे। आसिफ ने साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश के 26 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में भी ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट अपने प्रत्याशी उतारेगी।

Related posts

चुनावी चंदा लेने में भाजपा ने मारी बाजी, जिसने दिया चंदा उसको मिला धंधा

Tiger Command

Women’s Day 2020: The power of women at work and how to ensure you lead a healthy lifestyle

cradmin

Coronavirus: 2 test positive in preliminary test for coronavirus in Punjab’s Amritsar

cradmin

Leave a Comment