अपराध

आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र के आप प्रभारी मुकेश टोकस पर महिला उत्पीड़न के आरोप

आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र के आप प्रभारी मुकेश टोकस पर महिला उत्पीड़न के आरोप
नई दिल्ली : बीजेपी ने आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र के आप प्रभारी मुकेश टोकस पर महिला उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि यह बेहद ही शर्मनाक है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक तरफ महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं तो दूसरी ओर उनके पार्टी के नेता ही दुष्कर्म जैसे संगीन मामलों में संलिप्त पाए जाते हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के आर के पुरम विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के संगठन प्रभारी मुकेश टोकस को एक महिला को शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए यह कोई नई बात नहीं है, पहले भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और बदसलूकी के लिए आम आदमी पार्टी के नेता शरद चैहान, संदीप कुमार, प्रकाश जरवाल जैसे कई नेताओं के नाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की महिला सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ अखबारों के 3-4 पन्नों के विज्ञापन, बड़े-बड़े होर्डिंग्स में ही दिखते हैं लेकिन हकीकत में नहीं और जब आम आदमी पार्टी के नेताओं का ही नाम महिलाओं के साथ बलात्कार, यौन उत्पीड़न, बदसलूकी, मारपीट जैसे मामलों में सामने आते हैं तो मुख्यमंत्री केजरीवाल चुप्पी साध लेते हैं। आम आदमी पार्टी के उन नेताओं की फेहरिस्त लंबी है जिन्होंने यह साबित किया है कि आम आदमी पार्टी महिला विरोधी है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऐसे नेताओं को स्वयं संरक्षण देते हैं।

Related posts

पहाड़गंज जोन के बिल्डिंग विभाग के जे ई की कृपा से शास्त्री नगर के A 825 का अवैध निर्माण जोरों पर

Tiger Command

डीसीपी शंकर चौधरी को हटाया गया…

Tiger Command

कश्मीर में आतंकवाद के हवन मेंं दान के पैसों की आहुति। एनआईए ने देशद्रोही एनजीओ के ठिकानों पर छापे मारे

Tiger Command

Leave a Comment