दिल्ली: आज़ाद बाज़ार की दुकानों में आग लगी,तीन बिल्डिंग में आग लगी थी एक गिरी
– टाइगर कमांड
दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने बताया, “सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए 20 गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। तीन बिल्डिंग में आग लगी थी। एक ढह गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसको लेकर दिल्ली के cm अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि सुबह आग की इस घटना की दुखद जानकारी मिली। ईश्वर की कृपा रही कि कोई जान का नुक़सान नहीं हुआ। दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमों ने पूरी जाँबाज़ी से स्थिति को सँभाल लिया है। इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।