अपराधदिल्ली

दिल्ली: आज़ाद बाज़ार की दुकानों में आग लगी,तीन बिल्डिंग में आग लगी थी एक गिरी

दिल्ली: आज़ाद बाज़ार की दुकानों में आग लगी,तीन बिल्डिंग में आग लगी थी एक गिरी
– टाइगर कमांड
दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने बताया, “सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए 20 गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। तीन बिल्डिंग में आग लगी थी। एक ढह गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसको लेकर दिल्ली के cm अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि सुबह आग की इस घटना की दुखद जानकारी मिली। ईश्वर की कृपा रही कि कोई जान का नुक़सान नहीं हुआ। दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमों ने पूरी जाँबाज़ी से स्थिति को सँभाल लिया है। इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

Related posts

NDMC बना PMO पत्रकारों के प्रवेश पर रोक..PIB कार्ड होल्डरों का कार्ड मनाने से इंकार

Tiger Command

आईपीएल में सट्टे का बाज़ार गर्म,गली मोहल्लों में भी लग रहे सट्टे,सट्टेबाजों ने बदला तरीका

Tiger Command

एमसीडी के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक को दो लाख लेते सीबीआई ने पकड़ा

Tiger Command

Leave a Comment