भाजपा नेताओं के कहने पर पत्रकार पर सराय रोहिल्ला पुलिस ने बनाया फर्जी कलन्दरा,पत्रकार ने कानून सीखा दिया
– अपराध संवाददाता
दिल्ली : पुलिस द्वारा अपनी ताकत के दुरुपयोग की खबर तो आप आये दिन सुनते ही है। लेकिन पुलिस अपनी एकमात्र शक्ति जो कानून ने उसको दी है उसका दुरुपयोग पुलिस कैसे करती है। इसकी एक घटना आपको बताने का समय आ गया है। कि कैसे सराय रोहिल्ला पुलिस ने एक पत्रकार के ऊपर कुछ भाजपा वालो के कहने पर फर्जी कलन्दरा बनाया और कैसे पत्रकार ने उस फर्जी कलन्दरा को उल्टा पुलिस के गले मे ही डाल दिया।
घटना अगस्त 2022 की है। यहाँ सराय रोहिल्ला थाना अंतर्गत टाइगर कमांड के संपादक के ऊपर टैंट माफिया मूलचंद ने कुछ गुंडों के साथ उस समय जानलेवा हमला किया जब पत्रकार अवैध अतिक्रमण की कवरेज कर रहा था। बताया गया है कि यह टैंट माफिया यहाँ के वर्तमान भाजपा निगम पार्षद का खास आदमी है। और इसके गैंग में एक कथित फर्जी अपटूडेट का पत्रकार भी शामिल जो इस हमले का मुख्य सूत्रधार था। बरहाल हमले के बाद पत्रकार की MLC हुई और मामला पुलिस के पास जा पंहुचा लेकिन भाजपा के कुछ छुटभैये गुंडों को बचाने थाने जा पहुँचे जिसमे पीछे से कई भाजपा के नेता आर्थिक सहायता पहुचा रहे थे। लेकिन अकेले पत्रकार के साथ भारत का कानून खड़ा था। सराय रोहिल्ला पुलिस ने भाजपा के छुटभैया नेता को भाव देते हुए सेटिंग के जरिये एक शांति भंग का फर्जी कलन्दरा पत्रकार पर इसलिए बनाया की वो टैंट माफिया गुंडे मूलचंद और और उसके गैंग पर FIR ना करे लेकिन पत्रकार ने कोर्ट की मदद से FIR करा दी और फर्जी कलन्दरा को चुनौती दे दी नतीजा उल्टे टैंट माफिया जो MCD की जमीन पर अवैध कब्जा किये हुए है उसको और उसके गैंग को कलन्दरा में जमानत करानी पड़ गयी जबकि SEM ने पत्रकार की बात को सही माना और पत्रकार को बाइज्जत बरी कर दिया। अब इस मामले में टैंट माफिया और उसके गैंग पर वही पुलिस चार्जशीट फ़ाइल कर रही है। जिस मामले में उसने फर्जी कलन्दरा बनाया गया था।