अपराधदिल्ली

दिल्ली सहित शास्त्री नगर जुराब मार्केट,गांधी नगर,करोल बाग के बाज़ारो से खत्म हो जाएगा पार्किंग माफिया

दिल्ली सहित शास्त्री नगर जुराब मार्केट,गांधी नगर,करोल बाग के बाज़ारो से खत्म हो जाएगा पार्किंग माफिया
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : अब दिल्ली वालो को पार्किंग माफिया से छुटकारा मिल सकता है। क्योंकि अपने देश में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हो या दूर-दराज को कोई शहर या कस्बा, बेधड़क सड़कों पर वाहन खड़े करना सामान्य बात है। यह कोई मुद्दा ही नहीं है। लेकिन अब ऐसा करने वाले लोग सावधान हो जाएं। अगर कोई व्यक्ति सड़क पर खड़े वाहन की तस्वीर भेजता है तो वाहन मालिक पर 1,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है। उसी जुर्माने की रकम से तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके लिए कानून बनाने की तैयारी है। जिसके चलते MCD भी इसी दिशा में काम कर रही है।

शास्त्री नगर जुराब मार्केट,गांधी नगर,करोल बाग के बाज़ारो से खत्म हो जाएगा पार्किंग माफिया
मध्य दिल्ली के सबसे व्यस्तम बाजार करोल बाग,गांधी नगर और शास्त्री नगर आदि से भी पार्किंग माफिया से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसको लेकर MCD काम भी कर रही है। सभी जोन के DC लगातार क्षेत्रो का दौरा भी कर रहे है।

शास्त्री नगर मेट्रो लेन,जुराब मार्किट,इंद्रलोक,प्रताप नगर,पहाड़ी धीरज से भी हटेगा अतिक्रमण और अवैध पार्किंग..
जबकि शास्त्री नगर के जुराब मार्केट,मेट्रो सर्विस रोड और ई टू ब्लॉक से जहाँ अतिक्रमण हटेगा तो वही दूसरी और पूरे सर्विस लेन को अवैध पार्किंग बनाने वाली गाड़ियों को भी हटाया जाएगा और मोटा जुर्माना वसूला जाएगा। वही इंद्रलोक,प्रताप नगर,पहाड़ी धीरज से भी अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को हटाया जाएगा।

Related posts

पूर्वी दिल्ली में 300 रुपये में पानी की बोतल खरीदने को मजबूर हैं लोग : आदेश गुप्ता

Tiger Command

राजस्थान में गहलोत सरकार सुरक्षित

Tiger Command

शास्त्री नगर में अन्नू अरोड़ा के कार्यालय पर निःशुल्क मेहंदी का आयोजन,दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक

Tiger Command

Leave a Comment