अलीगढ़यूपी

डीएम और भाजपा पदाधिकारियों के सहयोग से कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए राजेश भारद्वाज

डीएम और भाजपा पदाधिकारियों के सहयोग से कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए राजेश भारद्वाज
टाइगर कमांड
अलीगढ : कोरोना की प्रचंड लहर के चलते अलीगढ के प्रसिद्ध समाजसेवी और भाजपा नेता राजेश भारद्वाज भी चपेट में आ गए थे। लेकिन अलीगढ डीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के सहयोग के चलते वह कोरोना से जंग जीत गए और अब स्वास्थ लाभ ले रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पंचायत चुनावों में अतरौली से अपनी पुत्रवधु खुशबू भारद्वाज के चुनाव प्रचार के दौरान राजेश भारद्वाज कोरोना की चपेट में आ गए थे। उस समय अलीगढ डीएम के सहयोग के चलते उनको एस जे डी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद उनको भाजपा के जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, सी एम ओ अलीगढ सहित अपने परिवार सहित कई लोगो का सहयोग मिलता रहा जिससे उनके मनोबल में वृद्धि होती रही। राजेश भारद्वाज ने टाइगर कमांड को बताया कि सभी क्षेत्रवासियों की शुभकामनाएं के वह आभारी हैं। विदित हो की राजेश भारद्वाज अलीगढ में समाजसेवा में हमेशा आगे बड़कर ही काम करते आये है। जिसमे उनके पूरे परिवार का हमेशा ही सहयोग रहा है। ओमप्रकाश भारद्वाज चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से उन्होंने हमेशा समाजसेवा और धार्मिक कार्यो में दिल खोलकर कार्य किया जिससे अलीगढ में उनकी छवि आज प्रमुख समाजसेवी के रूप में जानी जाती है। गौरतलब है कि यूं तो अलीगढ में कई लोग समाजसेवा तो करते ही रहते है। लेकिन समाजसेवा के मुकाम में राजेश भारद्वाज का अलग ही स्थान है । जबकि अलीगढ की राजनीती में अभी तक राजेश भारद्वाज को वो स्थान नहीं मिल पाया जिसके वह वास्तविक हकदार है। किंतु अलीगढ की जनता के दिल में बहुत गहरे तक अपनी छबि बना चुके है। इसका श्रेय वह भगवान् और जनता दोनों को देते है।

 

Related posts

यूपी में अब शनिवार और रविवार को बाज़ार बंद

Tiger Command

अलीगढ़ की पारूल अग्रवाल का सौन्दर्य प्रतियोगिता में फाईनल के लिए चयन

Tiger Command

Indian agencies point to Pak link in anti-CAA protests

cradmin

Leave a Comment