डिस्ट्रिक्ट 3110 का कार्यक्रम “परिचय” से नए सत्र 2021-22 का आगाज़
अलीगढ : आज जी टी रोड स्तिथ कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में मण्डलद्यक्ष 202-22 रोटे मुकेश सिंघल जी के सत्र का प्रथम डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम परिचय सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम कोअलीगढ़, नैनीताल, काशीपुर, बरेली, मथुरा, आगरा, बदायूं, हाथरस, झांसी से आये हुए पूर्व मण्डलद्यक्ष, रोटेरियन ने सम्मलित हो कर इस कार्यक्रम को रोटरी एकजुटता का परिचय दिया । 23 फरवरी को रोटरी दिवस है इसको मनाने के लिए केक काट कर जश्न मनाया गया । रोटे मुकेश सिंघल जी ने अपने सत्र में सामाजिक सेवा को पुरजोर तरीक़े से करने के लिए सभी क्लबो से अपील की और सहयोग मांगा । इस कार्यक्रम को पीडीजी रोटे अरुण जैन ने संचालित कर सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस कार्यक्रम दिल्ली से आये रोटे अनूप मित्तल अपने अनुभव साझा किए । पीडीजी रोटे आई एस तोमर, लक्ष्मी कांत बंसल, पी पी सिंह, डॉ एस के राजू, टी पी एस सेठी आदि ने भी आशीर्वचन रोटेरिअन्स को दिए । डी जी 2022-23 रोटे पवन अग्रवाल ने सी एस आर प्रोजेक्ट लेने के लिए मंत्र प्रदान किये । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र के छात्राओं ने प्रस्तुति दी । कार्यक्रम संयोजक रोटे मुकेश अग्रवाल व सहसंयोजक रोटे चंद्रेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम के अंत में अध्य्क्ष रोटे नागेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में चार्टर प्रेजिडेंट रोटे प्रह्लाद अग्रवाल, सचिव लवलेश अग्रवाल, सचिन गर्ग, मनीष मित्तल, पी पी गुप्ता, पंकज गोयल, पल्लव सिंघल, कुलदीप गुप्ता, जीतेश अग्रवालडॉ अनिल अग्रवाल, अंकुर माहेश्वरी, सी ए दिवाकर वार्ष्णेय, लतेश गोयल, अमर वार्ष्णेय, योगेंद्र गौर, प्रतीक अग्रवाल, राकेश गुप्ता, संदीप वार्ष्णेय,अमित अग्रवाल, संजय गोयल आदि का योगदान प्रमुख रहा ।