सिटी क्लब में हुआ अलीगढ़ के सुल्तान का सम्मान
-डांस दीवाने में फर्स्ट रनर-अप रहे है सुहेल
-अलीगढ़ कल्चरल क्लब ने दी मानद सदस्यता
– टाइगर कमांड
अलीगढ़। बॉलीवुड जगत में अपने नृत्य कला कौशल से टीवी रियलिटी शो ‘डांस दीवाने सीजन-3’ में धमाल मचा अलीगढ़ का नाम रोशन करने वाले ‘अलीगढ़ के सुल्तान’ सुहेल का सम्मान गांधी पार्क चौराहे स्थित होटल धीरज पैलेस के सिटी क्लब में किया गया।
सम्मान समारोह का शुभारंभ समाजसेवी मानव महाजन, अजीत सिंह तौमर व रतन वार्ष्णेय ने दीप प्रज्जवलन कर किया। अलीगढ़ कल्चरल क्लब (एसीसी) द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता जाॅनी फाॅस्टर ने की। जबकि मुख्य अतिथि रोटरी क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल रहे।
बाॅलीवुड जगत में कलर्स टीवी चैनल के डांस दीवाने सीजन-3 शो में माधुरी दीक्षित,मिथुन चक्रवर्ती, जैक्लीन फर्नाडीज, कपिल देव, कुमार सानू आदि के द्वारा सम्मानित हो चुके अलीगढ़ (कासिमपुर) के सुल्तान सुहेल खान, उसके गुरू ललित सर व उसके पिता शहजाद खां का अतिथियों सहित अलीगढ़ कल्चरल क्लब के संस्थापक सचिव पंकज धीरज ने सम्मान प्रतीक ट्राॅफी व शाॅल भेंट कर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। साथ ही सुहेल खान को क्लब की मानद सदस्यता भी दी गयी। जबकि सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े दर्जनों बच्चों ने सुहेल को मालाओं से लाद दिया। ज्ञात रहे कि डांस आर्टिस्ट सुहेल को अलीगढ़ के सुल्तान की उपाधि माधुरी दीक्षित ने दी थी।
रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल ने सिटी क्लब में अलीगढ़ कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह को नवोदित प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होना बताया। देशी थाली की संचालिका काजल धीरज की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान माॅडल सोनिका सिंह, अनिल वर्मा, सुहेल के गुरू ललित सर आदि ने अपने अनुभव साझा किये। जबकि सम्मान समारोह मंे प्रमुख रूप से काजल धीरज, रीमा सिंघल, पूजा माहेश्वरी, मौहम्मद जाविर, हिमाद्री धीरज, परी सिंह, सिराजुद्दीन शेख, एक्टर राजा राना, विशाल सक्सैना, राजकुमार सिंह, मौ. फैजान आदि उपस्थित रहे।