Otherशिक्षण

आत्मनिर्भर बनाने और चीन को पीछे करने के लिए सरकार 5 राज्यों में बनाए इलेक्ट्रॉनिक हब : आसिफ

आत्मनिर्भर बनाने और चीन को पीछे करने के लिए सरकार 5 राज्यों में बनाए इलेक्ट्रॉनिक हब : आसिफ

नई दिल्ली :   ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की प्रधानमंत्री मोदी को देश आत्मनिर्भर बनाने और लोगो की चीन पर निर्भरता कम करने साथ ही देश में रोजगार देने के लिए 5 राज्यो में इलेक्ट्रॉनिक हब बनाने होगे।इससे जहां एक ओर भारत आत्मनिर्भर होगा तो वहीं दूसरी ओर देश के लोगो को रोजगार भी मिलेगा। आसिफ ने कहा कि हमारी पार्टी मांग करती है भारत सरकार को चाहिए पांच या छह इलेक्ट्रॉनिक हब बनाया जाए जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान का उत्पादन हो । उसका निर्माण हो आज भी हम चाइना से इलेक्ट्रॉनिक के मामले में 25 साल पीछे हैं इसको देखते हुए हमें इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे एलईडी लाइटिंग एलईडी टीवी अन्य सामान स्कूटर में जो लगते हो इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स और कारों में जो इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स लगते हो इसका निर्माण भारत में हो मेरी सरकार से मांग है कि पांच राज्यों में इलेक्ट्रॉनिक हब बनाए जाए जिससे वहां के लोगों को रोजगार मिले और काम धंधा बढ़ सके आज तक हम करोड़ो अरबो रुपए का चाइना से इलेक्ट्रॉनिक सामान का आयात करते थे अब उस पर सरकार ने कड़ी रोक लगाई हुई है। इसको देखते हुए भारत को चाहिए कि पांच राज्यों में इलेक्ट्रॉनिक हम बनाए गए उसमें प्रमुख उत्तर प्रदेश का झांसी जिला छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला और महाराष्ट्र का अमरावती और आंध्र प्रदेश का उसकी राजधानी के पास अमरावती जो विशाखापट्टनम के पास है इनके आसपास हवाई अड्डे भी है और सीधे मेल की कनेक्टिविटी। यहां के लोगों को रोजगार मिले मेरी पार्टी सरकार से मांग करती है सभी राज्य सरकारों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कि जाए। की आप के पांचों राज्यों में इलेक्ट्रॉनिक हब बनाया जाए जिससे हजारों लाखों आदमियों को सीधा रोजगार मिल सके उनको नौकरी और भी मिलेंगी काम धंधे भी अगर एक फैक्ट्री बनती है उसके साथ पांच साथ जुड़ी हुई फैक्ट्रियों का का काम भी होता है उसमें सैकड़ों मजदूर काम भी करेंगे हमारे युवा जो विज्ञानी है और इलेक्ट्रीशियन है और इलेक्ट्रॉनिक का काम जानते हैं उनको बढ़ावा भी मिलेगा रोजगार भी हम लाखों करोड़ों रुपया हमारे को बचेगा भी जो घरेलू उत्पाद में हमें बचत होगी हम इलेक्ट्रॉनिक हब बनाकर इलेक्ट्रॉनिक सामान को चाइना के मुकाबले में हम भी इसे विदेशों में निर्यात कर सकेंगे यह जो सभी राज्य जैसे उत्तर प्रदेश देश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ है इनसे रेलमार्ग और वायु मार्ग भी जुड़ा हुआ है मैं सभी मुख्यमंत्रियों से भी अपील करूंगा कि यहां पर इलेक्ट्रॉनिक जल्द से जल्द बनाया जाए।

Related posts

Elite, Developmental and Khelo India category shooters will be provided ammunition so they can continue training at home range: Kiren Rijiju

Tiger Command

150th Animal Rescued From Hard Labour Through PETA India’s Delhi Mechanisation Project

Tiger Command

दिल्ली के आंगनबाड़ी यूनियन की 6 दिन भी हड़ताल जारी,मोदी और केजरीवाल सरकार दोनो से खफा

Tiger Command

Leave a Comment