मयूरी शाखा ने फौजी भाइयों के लिए भेंट की राखियां
अलीगढ़। भारत विकास परिषद मयूरी शाखा,अलीगढ़ ने संयोजक लता गुप्ता के संरक्षण में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सरहद पे तैनात हमारे फौजी भाइयों को रक्षासूत्र व मिठाईयां भेजी। सचिव काजल धीरज द्वारा अलीगढ़ के आर.ए.एफ़ के द्वितीय कमांड अधिकारी भावेश चौधरी को उनके कार्यालय में घर से बनी राखियां ,मिठाई ,नमकीन आदि भेंट दी गयी । अध्यक्ष मीना मिश्रा ,अनिता गुत्ता, उमस गुप्ता, रश्मि सुहृद ,मोहिनी गुप्ता ,दीप्ती जगबाला ,भावना जगबाला ,शिवानी सिंह ,कविता गुप्ता ,नेहा जैन ,प्रतीक्षा गुप्ता ,चित्रा आर्य ,पूनम गुप्ता आदि ने राखी के साथ साथ अपनी शुभकामनाए भी फौजी भाइयों के लिए भेजी।