Otherशिक्षण

ऑनलाइन क्लास के नाम पर बंद हो लूट,यूनिवर्सिटी करे छात्रों को प्रमोट:आसिफ

ऑनलाइन क्लास के नाम पर बंद हो लूट,यूनिवर्सिटी करे छात्रों को प्रमोट:आसिफ

नई दिल्ली (टाइगर कमांड): ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की देश में खासतौर से उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन क्लास के नाम पर प्राइवेट स्कूलों ने लूट मचा दी है।जिससे अभिभावक काफी परेशान है। दूसरी ओर देश की यूनिवर्सिटी भी ऑनलाइन एक्जाम के नाम पर छात्रों के साथ अन्याय कर रही जब विश्व विधलयो में सत्र ही नहीं हुआ तो फिर बच्चे ऑनलाइन एक्जाम कैसे दे सकते है। दिल्ली सरकार ने तो उनकी इस मांग पर अमल कर दिया।लेकिन अफसोस अन्य राज्यो की यूनिवर्सिटी अभी भी चुप बैठी है।चरणसिंह,आगरा,हिमाचल आदि यूनिवर्सिटी अभी तक अपने छात्रों को अंधकार में रखी हुई है। आसिफ ने कहा है कि उन्होंने सभी राज्यपालों को पत्र लिखा है। की वो अपनी यूनिवर्सिटी सी सभी छात्रों को इस लॉक डाउन अवधि के सत्रो में प्रमोट करे। आसिफ ने कहा कि उनकी पार्टी मांग करती है।की देश में खासतौर से उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन क्लास के नाम पर लूट हो रही है। प्राइवेट स्कूलों के द्वारा लोगो के पास 26 हज़ार की फीस जमा करने का दबाव दिया जा रहा है।जबकि इस लॉक डाउन की अवधि में लोगो के पास पैसा ही ख़तम हो गया है।तो ऐसे में फीस की मांग करना नाजायज है। क्योंकि फीस के साथ स्कूल अन्य चार्ज भी मांग रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार तुरंत इस लूट पर रोक लगाए।नहीं तो पार्टी इसके लिए आंदोलन कर देगी। उन्होंने कहा
Covid 19 बीमारी को देखते हुए हमारे जो देश की 454 यूनिवर्सिटी हैं हजारों छात्र इन यूनिवर्सिटी कालेजों में पढ़ते हैं और कॉलेजों में पढ़ते हैं उनको पास करना जरूरी हो गया है। साथ में यूजीसी को चाहिए कि परीक्षाएं ना कराई जाए पिछले सेमेस्टर के मार्क्स देखते हुए बच्चों को अगले अगले सेशन में पास कर कर अगली कक्षाओं में भेजा जाए मेरी पार्टी और मेरा संगठन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और यूजीसी के चेयरमैन को पत्र लिखकर बताना चाहता है कि यूजीसी की 445 जो यूनिवर्सिटी केई प्रदेशो कालजो है उनके कॉलेज जिनमें एलएलबी 3 ईयर एलएलबी 5 ईयर और बीए बीकॉम और m.a. के जो कोर्स चल रहे हैं पिछले सेमेस्टर के Marks को देखते हुए बच्चों को अगली कक्षाओं में भेजा जाए कोरोनाके काल में लोग बहुत परेशान है बच्चे पढ़ भी नहीं पा रहे उन पर टेंशन भी बहुत है इसको देखते हुए इनको अगले अगले सेशन में पास कर Promot कर देना चाहिए।

Related posts

साक्षी……….

Tiger Command

टाइगर कमांड की खबर पर मेट्रो कि मोहर,7 सितंबर से दौड़ेगी मेट्रो

Tiger Command

दिल्ली की रामलीला से हटेगा कोरोना का कहर,बीजेपी ने एलजी को लिखा खत

Tiger Command

Leave a Comment