दिल्ली

दिल्ली बीजेपी नहीं काटने देगी बिजली के कनेक्शन,युवा मोर्चा रोकेगा

दिल्ली बीजेपी नहीं काटने देगी बिजली के कनेक्शन,युवा मोर्चा रोकेगा

 दिल्ली (योगेश भारद्वाज) : दिल्ली बीजेपी ने आज से बिजली आंदोलन शुरू कर दिया है। जिसको लेकर बीजेपी ने कहा है। की अब दिल्ली में बिजली का कनेक्शन नहीं काटने दिया जाएगा । बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल बिजली कंपनियों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के खजाने को भरने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार बिजली बिलों के नाम पर दिल्ली के लोगों के साथ जो अन्याय कर रही है उसे दिल्ली भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। दिल्ली भाजपा ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की एक टीम गठित की है जो सूचना मिलते ही बिजली डिस्कनेक्शन के लिए आए बिजली कंपनियों को बिजली का कनेक्शन नहीं काटने देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा बिजली जन आंदोलन को निर्णायक मोड़ तक ले कर जाएगी और दिल्ली के लोगों के हितों की रक्षा के लिए दिल्ली सरकार के संरक्षण में चल रहे बिजली कंपनियों की मनमानी को रोकेगी। दिल्ली सरकार को अब एक्चुअल बिल भेजने होंगे और दिल्ली में किसी का भी बन्द दुकानों और ऑफिसों में फिक्स चार्ज के साथ भेजे गए बिल वापिस लेने होंगे। दिल्ली भाजपा यह मांग करती है की घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिलों पर सब्सिडी बहाल किया जाए, बिजली कनेक्शन काटने वाले नोटिस को वापस लिया जाए, जिनके बिजली बिल बकाया हैं उन्हें किस्तों में बिल पेमेंट करने की सुविधा दी जाए।

Related posts

Light + LED Expo India to showcase spectacular lighting displays from over 200 exhibitors

Tiger Command

दिल्ली में 4 दिसम्बर को MCD चुनाव 7 दिसम्बर को नतीजे, 1,46,73,847 वोटर

Tiger Command

मोदी सरकार का सफेद हाथी बन चुका है PIB,सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का डाटा ही नही

Tiger Command

Leave a Comment