दिल्ली की रामलीला से हटेगा कोरोना का कहर,बीजेपी ने एलजी को लिखा खत
नई दिल्ली(योगेश भारद्वाज) दिल्ली की रामलीला पर छाए कोरोना के बादल शायद अब हट जायेगे। इसको लेकर आरएसएस और बीजेपी गंभीर है। इसके लिए दिल्ली बीजेपी ने एलजी को खत लिखा है।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रामलीलाओं के आयोजन की अनुमति के लिए अनुरोध किया है। गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में धार्मिक आयोजनों को लेकर दिल्ली की प्रमुख रामलीलाओं के आयोजकों के साथ एक बैठक में सभी ने दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रामलीलाओं के आयोजन के लिए सुझाव दिये हैं।
गुप्ता ने कहा कि हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के कई आयोजन देश भर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुये किए गये। जिस तरह संख्या में कटौती कर इन आयोजनों को सफल बनाया गया है, वैसे ही दिल्ली की सभी धार्मिक संस्थाओं को क्षेत्रफल के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुये आयोजनों की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी आयोजकों का कहना है कि जहां पर वर्षों से रामलीलाओं का आयोजन हो रहा है, उसी स्थान पर चाहे वे डी.डी.ए. की भूमि हो, दिल्ली नगर निगम, ए.एस.आई. या किसी अन्य विभाग की वहीं पर रामलीलाओं की अनुमति दी जाये।
गुप्ता ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि उपरोक्त सभी विभागों को रामलीला एवं दशहरे के आयोजन के लिए बुकिंग प्रारम्भ करने के आदेश जारी करें और भूमि की उपलब्धता के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग की गाईडलाइन जारी करते हुए, छोटे-छोटे आयोजनों की अनुमति प्रदान करने के लिए दिल्ली पुलिस को भी निर्देश जारी करें।