सराय रोहिल्ला पुलिस ने पकड़ा मंदिर दानपात्र चुराने वाला चोर
नई दिल्ली(संजीव ठाकुर) : चोर अब भगवान के मंदिर को भी नहीं बख्श रहे। उनके हौसले इस क़दर बुलंद है। की वो अब मंदिरों के दानपात्र को भी चुराकर के जा रहे है।ऐसा ही एक मामला सराय रोहिल्ला पुलिस ने सराय बस्ती से पकड़ा है। जहां एक मंदिर से चोर दानपात्र को ही उखड़ कर ले गया। जब पुलिस ने छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली तो चोर को पहचान लिया गया। और पुलिस ने उसको पकड़ लिया।
previous post